विदिशा। सेंट मेरी कॉलेज में गणेश प्रतिमा की स्थापना को लेकर स्टूडेंट्स और कॉलेज प्रबंधन के बीच विवाद गर्मा गया. स्टूडेंट्स कॉलेज परिसर में गणेश प्रतिमा स्थापित करना चाह रहे हैं लेकिन कॉलेज प्रबंधन परिसर के बाहर प्रतिमा स्थापित करने को कह रहा है. छात्रों के समर्थन में एबीवीपी और हिंदू संगठन उतर आए. इसके बाद कॉलेज के गेट पर नारेबाजी होने लगी. हंगामा होते देखकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशासन मध्यस्थता कर विवाद का समाधान करने में जुटा है.
गणेश प्रतिमा कॉलेज के अंदर स्थापित करने की मांग
विदिशा में वीजा मंडल विवाद के बाद अब एक मिशनरी कॉलेज विवादों में है. सेंट मेरी कॉलेज ने गणेश प्रतिमा को अंदर स्थापित करने से मना कर दिया है. इससे स्टूडेंट्स में गुस्सा फैल गया. कॉलेज के विद्यार्थी परिषद के साथ ही हिंदू संगठन मैदान में उतर आए. वहीं, कॉलेज कॉलेज के डायरेक्टर फादर साबू का कहना है कि गणेश प्रतिमा की स्थापना परिसर में अंदर नहीं की जाएगी. इसे कॉलेज के बाहर स्थापित किया जा सकता है. क्योंकि हमारी यूर्निवर्सिटी से इसकी परमिशन नहीं है.
ये खबरें भी पढ़ें... अचानक हटाए गए विदिशा कलेक्टर, बीजा मंडल विवाद के बाद आए थे सुर्खियों में 'तुम्हें ऊपर भेज दूंगा, ऊपर जाने का मतलब समझते हो', बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को धमकी का आरोप |
गणेश प्रतिमा से कॉलेज प्रबंधन को एतराज क्यों
कॉलेज प्रबंधन के इंकार के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग हंगामा करने लगे. देखते ही देखते कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि रिद्धि सिद्धि के दाता से मिशनरियों को इतना क्यों ऐतराज़ है. मौके पर एसडीएम क्षितिज शर्मा पहुंचे. एसडीएम का कहना है कि दोनों पक्षों को समझाया जा रहा है. तनाव जैसी कोई बात नहीं है. बीच का रास्ता निकलाने का प्रयास किया जा रहा है.