विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में वन अधिकारियों ने एक आयुर्वेदिक दवा की दुकान पर छापा मारा और जादू-टोना और शक्ति बढ़ाने वाले उपचारों में इस्तेमाल किए जाने वाले जंगली जानवरों के शरीर के अंगों को जब्त कर लिया. वन उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) विजय मौर्य ने कहा कि ''बड़ा बाजार इलाके में स्थित सुंदरलाल वैद्य की दुकान और उसके गोदाम पर शुक्रवार को छापा मारा गया. हाल ही में दिल्ली और जबलपुर में वन्यजीव जानवरों के शरीर के अंगों की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था और इसके सदस्यों ने खुलासा किया कि उन्होंने विदिशा में एक आयुर्वेदिक दुकान को कुछ आपूर्ति की थी.'' मौर्य ने कहा, इनपुट पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई.
जानवरों के अंग बरामद
छापेमारी के दौरान बारासिंघा, सांभर के सींग, हाथीदांत के दांतों का पाउडर, खरगोश के दांत, पूंछ और नाखून सहित वन्यजीव जानवरों के शरीर के अंग जब्त किए गए. इसके अलावा, सेई के कांटे और समुद्री बिछुआ के कुछ हिस्से भी जब्त किए गए. विजय मौर्य ने कहा ने कहा कि ''इनका इस्तेमाल जादू-टोने और शक्ति बढ़ाने वाले उपायों में किया जाता है.'' अधिकारी ने बताया कि ''दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा.''
Also Read: जानलेवा है यह सौंफ! जहरीला हरा रंग मिलाकर चमका रहे थे सौंफ, इंदौर में 4 फैक्टरियों पर छापा भाजपा नेता की अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा, शराब और शराब बनाने की सवा करोड़ की सामग्री जब्त |
वन विभाग के कर्मचारी को ग्राहक बनाकर भेजा
वन विभाग के एसडीओ विजय मौर्य ने बताया कि ''मुखबिर की सूचना मिलने के बाद ग्राहक बनाकर अपने एक आदमी को दुकान पर भेजा था. जहां बारह सिंघा के सींग का सौदा तय किया गया. वहां से इशारा मिलने के बाद टीम ने दुकान-गोदाम से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित वन्य प्राणियों के अंग बरामद किए गए हैं. उन अंगों की जांच की जा रही है कि यह पुराने हैं या फिर ताजा शिकार कर यह सामग्री लाई गई है. साथ ही यह भी जांचा जा रहा है कि कहीं ग्राहकों को असली अंग बात कर नकली अंग तो नहीं बेचे जा रहे." गिरफ्तारी के दौरान व्यापार महासंघ द्वारा इस कार्रवाई का विरोध भी किया गया, जिसे दरकिनार कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.