विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. आरोप है कि, सिरोंज के दीपनखेड़ा थाना अंतर्गत बिलोदा गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर विवाद होगा. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे चलाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे को मारते नजर आ रहे हैं. वहीं, एक शख्स हाथ में बंदूक लिए दिखाई दे रहा है. विवाद में 4 लोग घायल हुए हैं.
सिरोंज में दो पक्षों में विवाद
सिरोंज एसडीओपी उमेश तिवारी ने बताया कि, ''प्रारंभिक तौर पर कोई अरविंद गुर्जर इलाज के लिए लाया गया है. जिसकी जांघ में गोली लगी है. जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडों से वार करते नजर आ रहे हैं. जबकि कोई चिल्ला चिल्लाकर बंदूक चलाने की बात कह रहा है. इस वीडियो में एक शख्स हाथों में बन्दूक लिए घर की छत पर जाता साफ-साफ दिखाई दे रहा है. उसने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर विवाद हुआ है.
- मुरैना में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव, बिजली के तार बिछाने को लेकर हुआ विवाद
- भोपाल में दो गुटों में झड़प, लहराई तलवारें, जमकर पथराव, बाइक स्पीडिंग का मामला
सिरोंज एसडीओपी उमेश तिवारी ने बताया है कि, '' हमले में एक युवक को गोली लगी है. घायल का इलाज विदिशा के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. अभी मेरी घायल से बात नहीं हो पाई है. प्रारंभिक तौर पर जो भी सूचना देगा, उसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे. वहीं वायरल वीडियो की भी जांच पड़ताल की जा रही है.''