ETV Bharat / state

विदिशा में महिला ने घरेलू कलह में किया सुसाइड, दहशत में आए पति व चचेरे भाई के शव रेलवे पटरी पर मिले - Vidisha 3 suicide same family

विदिशा में एक ही परिवार के 3 लोगों ने सुसाइड कर लिया. पहले एक महिला ने अपनी जान दी. इससे डरकर उके पति व चचेरे भाई ने भी सुसाइड कर लिया.

Vidisha 3 suicide same family
विदिशा में एक ही परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 4:08 PM IST

पहले महिला ने जान दी फिर पति व उसके भाई ने भी सुसाइड किया

विदिशा। घरेलू कलह कितना व्यापक न खौफनाक रूप धारण कर सकती है. इसका नमूना विदिशा में देखने को मिला. खरी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत हो गई. पुलिस का मानना है कि ये प्रथम दृश्यता आत्महत्या का मामला है. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है. दोनों भाइयों ने सुसाइड क्यों किया, इसकी साफ तस्वीर अभी सामने नहीं आ पाई. लेकिन माना जा रहा है कि एक महिला ने पहले जान दी. इस केस में कहीं फंस नहीं जाएं, इससे डरे महिला के पति और चचेरे भाई ने सुसाइड कर लिया.

दो चचेरे भाइयों ने भी की आत्महत्या

ये मामला विदिशा जिले के ग्यारसपुर क्षेत्र का है. दोनों मृतक चचेरे भाई हैं. परिजनों के अनुसार भूरा की पत्नी रागनी ने घरेलू कलह के बाद घातक कदम उठाया. महिला को अटल बिहारी वाजपयी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद महिला का पति घबरा गया. उसे लग रहा था कि पुलिस उसे केस में फंसा देगी. इससे दहशत में आए महिला के पति भूरा ने सुसाइड कर लिया. साथ ही भूरा के चचेरे भाई अमित ने जान दे दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग : इंदौर में युवक-युवती की गोली मारकर हत्या के बाद सुसाइड

इंदौर के होटल में सनसनी, बाथरूम से निकली गर्लफ्रेंड, सामने पड़ी थी प्रेमी की डेडबॉडी

पुलिस हरेक एंगल से कर रही जांच

पुलिस के अनुसार ग्यारसपुर क्षेत्र में रहने वाली रागिनी अहिरवार का रविवार देर शाम अपने पति भूरा अहिरवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने जान देने की कोशिश की. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इसके कुछ देर बाद पुलिस ने दो शव रेलवे पटरी पर बरामद किए. मृतकों के परिजन लालाराम ने बताया "हमारी बहू रागिनी अहिरवार ने घरेलू विवाद को लेकर रविवार को सुसाइड किया. वहीं महिला के पति व चचेरे भाई ने भी जान दे दी." जीआरपी के एएसआई आईएस रघुवंशी ने बताया "मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है."

पहले महिला ने जान दी फिर पति व उसके भाई ने भी सुसाइड किया

विदिशा। घरेलू कलह कितना व्यापक न खौफनाक रूप धारण कर सकती है. इसका नमूना विदिशा में देखने को मिला. खरी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत हो गई. पुलिस का मानना है कि ये प्रथम दृश्यता आत्महत्या का मामला है. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है. दोनों भाइयों ने सुसाइड क्यों किया, इसकी साफ तस्वीर अभी सामने नहीं आ पाई. लेकिन माना जा रहा है कि एक महिला ने पहले जान दी. इस केस में कहीं फंस नहीं जाएं, इससे डरे महिला के पति और चचेरे भाई ने सुसाइड कर लिया.

दो चचेरे भाइयों ने भी की आत्महत्या

ये मामला विदिशा जिले के ग्यारसपुर क्षेत्र का है. दोनों मृतक चचेरे भाई हैं. परिजनों के अनुसार भूरा की पत्नी रागनी ने घरेलू कलह के बाद घातक कदम उठाया. महिला को अटल बिहारी वाजपयी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद महिला का पति घबरा गया. उसे लग रहा था कि पुलिस उसे केस में फंसा देगी. इससे दहशत में आए महिला के पति भूरा ने सुसाइड कर लिया. साथ ही भूरा के चचेरे भाई अमित ने जान दे दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग : इंदौर में युवक-युवती की गोली मारकर हत्या के बाद सुसाइड

इंदौर के होटल में सनसनी, बाथरूम से निकली गर्लफ्रेंड, सामने पड़ी थी प्रेमी की डेडबॉडी

पुलिस हरेक एंगल से कर रही जांच

पुलिस के अनुसार ग्यारसपुर क्षेत्र में रहने वाली रागिनी अहिरवार का रविवार देर शाम अपने पति भूरा अहिरवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने जान देने की कोशिश की. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इसके कुछ देर बाद पुलिस ने दो शव रेलवे पटरी पर बरामद किए. मृतकों के परिजन लालाराम ने बताया "हमारी बहू रागिनी अहिरवार ने घरेलू विवाद को लेकर रविवार को सुसाइड किया. वहीं महिला के पति व चचेरे भाई ने भी जान दे दी." जीआरपी के एएसआई आईएस रघुवंशी ने बताया "मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.