ETV Bharat / state

चोरी के शक में युवक की डंडे और लात-घूंसे से पिटाई, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो - Video of Youth Being Beaten Up - VIDEO OF YOUTH BEING BEATEN UP

Video of Youth Being Beaten Up In Udham Singh Nagar चोरी के शक में दुकानदार ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Video of Youth Being Beaten Up
चोरी के शक में युवक की डंडे और लात-घूंसे से पिटाई (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 4, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 3:58 PM IST

चोरी के शक में युवक की डंडे और लात-घूंसे से पिटाई (VIDEO- SOCIAL MEDIA)

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दुकानदार अपने साथी के साथ मिलकर चोरी के शक में एक युवक की लात-घूंसे और डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो रुद्रपुर पुलिस अब अधिकारियों के निर्देश पर पीड़ित और दुकानदारों को चिन्हित करने में जुटी हुई है.

दुकान में चोरी के शक में एक दुकानदार ने अपने साथी के साथ युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस महकमे ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, मारपीट का वीडियो रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर एक व्यक्ति अपने साथी के साथ हाथ में डंडा लेकर युवक की पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में कुछ लोग दुकानदार को समझाने का प्रयास भी कर रहे हैं लेकिन दुकानदार उक्त युवक को पीटने में लगा है. युवक की पिटाई देखने के लिए काफी लोग खड़े हुए हैं.

इसी बीच एक राहगीर ने युवक की पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को लगी तो उन्होंने संबंधित थाने को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए है. अब थाना पुलिस पीड़ित की तलाश में जुटी हुई है.

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की पिटाई का वीडियो संज्ञान में आया है. रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को मामले की जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं. टीम पीड़ित और आरोपी को चिह्नित करने में जुटी हुई है. जिसके बाद आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः नाले में बहे बच्चे की 5 दिन बाद मिली लाश, बदबू आने पर चला पता

चोरी के शक में युवक की डंडे और लात-घूंसे से पिटाई (VIDEO- SOCIAL MEDIA)

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दुकानदार अपने साथी के साथ मिलकर चोरी के शक में एक युवक की लात-घूंसे और डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो रुद्रपुर पुलिस अब अधिकारियों के निर्देश पर पीड़ित और दुकानदारों को चिन्हित करने में जुटी हुई है.

दुकान में चोरी के शक में एक दुकानदार ने अपने साथी के साथ युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस महकमे ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, मारपीट का वीडियो रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर एक व्यक्ति अपने साथी के साथ हाथ में डंडा लेकर युवक की पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में कुछ लोग दुकानदार को समझाने का प्रयास भी कर रहे हैं लेकिन दुकानदार उक्त युवक को पीटने में लगा है. युवक की पिटाई देखने के लिए काफी लोग खड़े हुए हैं.

इसी बीच एक राहगीर ने युवक की पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को लगी तो उन्होंने संबंधित थाने को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए है. अब थाना पुलिस पीड़ित की तलाश में जुटी हुई है.

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की पिटाई का वीडियो संज्ञान में आया है. रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को मामले की जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं. टीम पीड़ित और आरोपी को चिह्नित करने में जुटी हुई है. जिसके बाद आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः नाले में बहे बच्चे की 5 दिन बाद मिली लाश, बदबू आने पर चला पता

Last Updated : Aug 4, 2024, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.