सारण : बिहार के सारण से अजीबो-गरीब तस्वीर उभरकर सामने आयी. एक शख्स 30 फिट ऊपर ब्रिज पर चढ़कर पुशअप कर रहा था. ये नजारा छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेलपुल की छत पर देखने को मिला. चब रेल ब्रिज पर चढ़कर शख्स करतब दिखाने लगा.
रेल ब्रिज पर चढ़कर दिखाने लगा करतब : यह नजारा देख लोग आश्चर्यचकित रह गए. पहले तो उन्होंने उसे उतरने को कहा, पर वह किसी की नहीं सुनी. लगातार करतब दिखाता रहा. फिर क्या था कुछ देर बाद अचानक वह शख्स गिरा और बेहोश हो गया. मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से रेल कर्मियों ने तीन नम्बर पाया के समीप गिरे जख्मी युवक को आनन-फानन में रेल पुल से बाहर निकाला. वरना देर होने पर ट्रेन से कटकर उसकी जान भी जा सकती थी.
पुलिस ने PHC में कराया भर्ती : बाद में सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना की पुलिस ने जख्मी युवक को मांझी सीएचसी में एडमिट करा दिया. मांझी सीएचसी में जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे छपरा रेफर कर दिया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
''घटना की सूचना मिली थी. हम लोगों के द्वारा घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.''- अमित कुमार राम, थाना प्रभारी, मांझी
'पीर फिसला और रेल ट्रैक पर गिरा' : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, अर्द्धनग्न विक्षिप्त युवक किसी तरह रेलपुल की छत पर चढ़ गया. पानी की सतह से लगभग 100 फिट ऊपर चढ़कर तरह-तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाने लगा. इसी दौरान वह फिसलकर लगभग 30 फुट नीचे स्थित रेल की पटरी पर गिरकर छटपटाने लगा.
ये भी पढ़ें :-
छपरा का 'वीरू', मोबाइल टावर पर चढ़कर घंटों करता रहा ड्रामा, पुलिस ने लिया हिरासत में
Saran News: मालगाड़ी की छत पर चढ़कर बना रहा था रील्स, अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा युवक