शिमला: संजौली में बुधवार को अवैध मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया था. पुलिस पर की गई पत्थरबाजी का वीडियो भी अब सामने आया है. वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारी सड़क किनारे गिरे पत्थरों को उठाकर मारते हुए नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो संजौली में मस्जिद से करीब 70 से 80 मीटर दूरी की है, जहां पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच दो बार झड़प हुई और प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने ये पथराव उस वक्त किया गया, जब प्रदर्शनकारी ढली टनल के बैरिकेड तोड़ते हुए संजौली की ओर बढ़ रहे थे. एसबीआई बैंक के सामने जैसे ही पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. यह घटना वहां पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
वीडियो के आधार पर शिमला पुलिस अब पथराव करने वालों की पहचान में जुट गई हैं. इस पथराव की वजह से छह पुलिस जवान घायल हो गए. एक महिला कॉस्टेबल की टांग में फ्रेक्चर हुआ है. वह अभी भी आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं. शिमला पुलिस ने अब तक आठ FIR दर्ज कर दी है.
11 सितंबर को संजौली में धारा 163 थी. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़कर उस एंट्री लेने की कोशिश की थी. पुलिस इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान ड्रोन से भी फोटोग्राफी की है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है.