दरभंगाः बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद पुलिसकर्मियों की ही लापरवाही सामने आई है. दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की वर्दी में कुछ लोग शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि पुलिस की जिम्मेदारी और उनके कर्तव्य पर भी उंगली उठाई है. यह घटना उस वक्त सामने आई है जब शराबबंदी को सफल बनाने का जिम्मा पुलिस के कंधों पर है.
शराब पार्टी का वीडियो: दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र से वायरल हुए इस वीडियो में कुछ लोग घर के अंदर सीढ़ी पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं. वीडियो में एक पुलिसवाला वर्दी में हैं, जो इस घटना को और भी गंभीर बनाती है. हालांकि, वहां मौजूद अन्य लोगों का चेहरा नहीं दिखाया गया. इससे इस बात के भी संकेत मिल रहे हैं कि वीडियो बनाने वाले इस बात का ख्याल रखा है कि सिर्फ एक पुलिस वाला ही कानून की चपेट में आये.
पुलिस पर सवालः इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और उनकी जिम्मेदारियों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. जिन पुलिसकर्मियों के कंधों पर शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की जिम्मेदारी है, वही इस कानून का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इस प्रकार की घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था को कमजोर करती हैं, बल्कि समाज में पुलिस की छवि को भी धूमिल करती हैं.
एसएसपी ने चिंता जतायीः वीडियो सामने आने के बाद दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने तत्काल इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून सभी के लिए बराबर है, चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिसकर्मी. उन्होंने यह भी कहा कि जो कोई भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी. दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चिंताजनक बताया.
"कानून सभी के लिए बराबर है, चाहे वह आम आदमी हो या पुलिसकर्मी. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी."- जगुनाथ रेड्डी, दरभंगा के एसएसपी
बिहार में शराबबंदी: बिहार में शराबबंदी कानून 2016 में लागू किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में शराब के सेवन और बिक्री को रोकना था. इस कानून के तहत राज्य में शराब का उत्पादन, बिक्री और सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित है. सरकार का दावा है कि इस कानून से राज्य में अपराध की दर में कमी आई है और समाज में सकारात्मक बदलाव आया है. लेकिन, ऐसी घटनाएं इस कानून के पालन पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं.
इसे भी पढ़ेंः Darbhanga News : दरभंगा एयरपोर्ट पर शराब के साथ CA गिरफ्तार, नेपाल टूर से लौट रहा था वापस
इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Hooch Tragedy: तीन लोगों की मौत पर SSP बोले- 'मामला संदिग्ध, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार'