कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर टीसी की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर टीसी (टिकट कलेक्टर) सभी यात्रियों की टिकट चेक कर रहा था, तभी टीसी एक यात्री से टिकट मांगा, तो यात्री द्वारा टिकट न दिखाने पर टीसी ने यात्री का कॉलर पकड़ लिया. खींचते हुए अपने ऑफिस ले गया. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का है.
टीसी ने यात्री से की बदसलूकी
दरअसल, कुछ दिन पहले कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर महानंदा एक्सप्रेस पहुंची थी. इसके बाद टीसी द्वारा यात्रियों की टिकट चेक की जा रही थी, तभी टीसी चेकिंग के दौरान एक यात्री से टिकट मांगा. यात्री द्वारा टिकट न दिखाने पर टीसी ने उसकी कॉलर पकड़कर खींचते हुए अपने ऑफिस ले गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वहीं, अब इस वीडियो के सामने आने पर सीटीएम कानपुर आशुतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. रेलवे एक्ट की धारा 138 के मुताबिक बिना टिकट के यात्रा पर आपको टीटीई को अपने सफर का पूरा किराया, यानी जहां से आप चढ़े हैं और जहां ट्रेन जा रही है, वहां तक का किराया देना होता है. इसके अलावा आपसे जुर्माने के तौर पर 250 रुपये एक्स्ट्रा लिए जा सकते हैं, इसके अलावा आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जा सकता.