देहरादूनः सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देहरादून के ईसी रोड का एक वीडियो काफी वायरल किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक आईपीएस अधिकारी के घर में पानी की सप्लाई कर रही है. वीडियो को लेकर आईपीएस के घर की पानी के टंकी भरने जैसे कई अलग-अलग दावे भी किए जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों को भी सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी है.
दरअसल, जिस घर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पानी की सप्लाई दे रही है वो घर 1993 बैच की महाराष्ट्र कैडर की आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी का है. ये वही आईपीएस अर्चना त्यागी हैं जो पुलिस में सुपर कॉप के नाम से जानी जाती हैं. एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की मशहूर फिल्म 'मरदानी' भी आईपीएस अर्चना त्यागी के ऊपर बनी है.
इन सवालों के बाद उठा मुद्दा: दरअसल, वायरल वीडियो में कुछ महिला और पुरुष आश्चर्यचकित होकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों से पूछ रहे हैं कि क्या फायर ब्रिगेड, घर के पानी की टंकी में पानी भरने के काम भी करती है. सवाल यह भी कर रहे हैं कि अगर इस बीच शहर में कहीं आग लग जाए तो क्या होगा?
सोशल मीडिया में वायरल होती एक वीडियो- जिसमे सुना जा सकता है कि एक IPS के घर की टँकी भरने के लिए दमकल विभाग की गाड़ी मंगवाई गयी है !!
— Shantanu Bisht (@Shantanu_bisht_) July 29, 2024
बता दें कि उक्त घर देहरादून के EC रोड पर स्तिथ है व IPS का नाम अर्चना त्यागी।
बता दें कि IPS अर्चना महाराष्ट्र कैडर की DG रैंक की अधिकारी है। pic.twitter.com/q0f653ixhZ
सोशल मीडिया पर उठे सवाल: वहीं एक 'एक्स' युजर शांतनु बिष्ट ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'सोशल मीडिया में वायरल होता एक वीडियो जिसमें सुना जा सकता है कि एक IPS के घर की टंकी भरने के लिए दमकल विभाग की गाड़ी मंगवाई गई है'.
अग्निशमन विभाग ने बताया क्या था मामला: वहीं, इस पूरे मामले पर देहरादून अग्निशमन के सीएफओ वंश बहादुर यादव ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि ये मामला 15 जून है. एक सीनियर आईपीएस अधिकारी के घर में एलपीजी रिसाव की सूचना फायर ऑफिस को मिली थी. घर में सिर्फ बुजुर्ग दंपति रहते हैं. गैस रिसाव की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी गई थी. साथ ही बताया कि जिस सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था, वो किचन केबिन के नीचे रखा हुआ था. ऐसे में पानी डालने में काफी देर लगी, क्योंकि गैस का लगातार रिसाव हो रहा था. ऐसे में जब गैस का रिसाव बंद हो गयास तब फायर ब्रिगेड की गाड़ी को वापस बुलाया गया.
एडीजी ने कहा, जांच होगी: वहीं, इन वायरल वीडियो और वीडियो में पूछे गए सवालों के मामले पर एडीजी अमित सिन्हा का कहना है कि उनके संज्ञान में ये मामला नहीं है. लेकिन इस तरह की परंपरा ठीक नहीं है. लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो ये गलत हुआ है. वीडियो की सत्यता भी देखी जाएगी और भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए रणनीति पर बात की जाएगी. हालांकि, किन परिस्थितियों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां गई, ये उनकी जानकारी में नहीं है. लेकिन मामले को देखा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः वन विभाग में कथित घूसखोरी वायरल वीडियो मामला, वन दरोगा समेत 3 सस्पेंड