दौसा. लालसोट में बीती रात पुलिस की दबंगई का का एक वीडियो सामने आया हैं, जिसमें कथित तौर पर एक डीएसपी एक व्यक्ति से मारपीट कर रहा है. पीड़ित व्यक्ति ने मामले में दौसा एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. उसने मामले से जुड़ा वीडियो एसपी के समक्ष पेश किया गया है, जिसमें एक सिविल ड्रेस में मौजूद व्यक्ति एक व्यक्ति को लात-घूंसों से पीटते हुए नजर आ रहा है. वहीं, इस मामले में एसपी रंजिता शर्मा ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है, इसकी जांच करवाई जा रही है.
घटना का वीडियो गुरुवार दोपहर बाद सामने आया. मामला दौसा जिले के लालसोट उपखंड का है. पीड़ित ने दावा किया है कि मारपीट करने वाला व्यक्ति डीएसपी है. इस मामले में आरोपी डीएसपी का कहना है कि अवैध बजरी खनन को लेकर कार्रवाई करने गए थे. इस दौरान आरोपी व्यक्ति ने गनमैन के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौच की थी.
पीड़ित व्यक्ति ने ये आरोप लगाए : पीड़ित परसादी लाल मीना का आरोप है कि रात में सोते समय करीब साढ़े 12 बजे डीएसपी और कुछ पुलिसकर्मी उसके पास आए और मासिक बंधी की मांग की गई. मना करने पर उसके साथ डीएसपी और उनके साथ आए अन्य पुलिसकर्मियों ने लात-घूसों और डंडों से मारपीट की. पीड़ित ने आरोप लगाया कि मारपीट के बाद डीएसपी थाने ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही उठक-बैठक भी लगवाई गई. वहीं, आरोपो पर डीएसपी का कहना है रात के समय अवैध बजरी स्टॉक पर कार्रवाई के लिए गए थे. इस दौरान आरोपी ने गनमैन के साथ अभद्रता करते गाली-गलौच की थी, जिसके चलते उसे एक-दो थप्पड़ लगाए थे. इसके बाद पीड़ित वीडियो के साथ दौसा एसपी रंजिता शर्मा के पास पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई. दौसा एसपी रंजिता शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा मारपीट का एक वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच लालसोट एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल को सौंपी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आते हैं, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.