मेरठ: एक तरफ सरकार बच्चों को शिक्षित करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है. वहीं, दूसरी ओर जिले के एक सरकारी स्कूल से बच्चों का झाड़ू लगाते हुए वीडियो सामाने आया है. इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. ये वीडियो जानी खुर्द क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल, वीडियो में जानी खुर्द के एक प्राइमरी स्कूल में कुछ छात्राएं स्कूल के ग्राउंड में झाड़ू लगाती दिख रही है. साथ ही कुछ छात्राएं कूड़ा भी उठा रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसको लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.
वायरल वीडियो में 8 बच्चों ने ड्रेस पहनी हुई है और वो हुए स्कूल के आंगन की सफाई कर रहे हैं. बच्चों के हाथों में झाड़ू, तसला और फावड़े हैं. सफाई के दौरान पूरे स्कूल के आंगन में धूल छाई हुई है. इस वीडियो को देखकर हर कोई सरकार और अध्यापकों पर कटाक्ष कर रहा है. कहा जा रहा है कि अब बच्चे स्कूलों में पढ़ाई की जगह सफाई का काम करेंगे.
वहीं, इसको लेकर एबीएसए नरेंद्र सिंह का कहना है कि बच्चों से स्कूल में सफाई करवाना गलत है. वायरल वीडियो किसी स्कूल का है. उसकी जांच करवाकर अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.