ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चे लगा रहे झाड़ू, वीडियो हुआ वायरल - Children Sweeping In School

Children Sweeping In School, डीडवाना कुचामन जिले के परबतसर स्थित एक स्कूल में छात्रों से झाडू़ लगवाने का मामला सामने आया है. वहीं, बच्चों के झाड़ू लगाने का वीडियो भी सामने आया है, जिस पर शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी करने की बात कही है.

Children Sweeping In School
स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चे लगा रहे झाड़ू (ETV BHARAT Kuchaman city)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 5:01 PM IST

स्कूल में छात्रों से झाडू़ लगवाने का मामला (ETV BHARAT Kuchaman city)

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के परबतसर क्षेत्र की चिताई ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूली बच्चे पढ़ाई की जगह झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद राज्य की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. वायरल वीडियो में शिक्षक खुद प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठे नजर आए तो दूसरी ओर स्कूली छात्र विद्यालय परिसर में झाडू़ लगाते दिखे. हालांकि, जब इस मामले को लेकर स्कूल प्रिंसिपल से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.

वहीं, कर्मचारी होने के बावजूद स्कूल में नौनिहाल बच्चों से काम कराया जा रहा है. मामले के प्रकाश में आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल से फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. साथ ही इस मामले में स्कूल का कोई भी शिक्षक भी बात करने को तैयार नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें - जैसलमेर में खोखले साबित हो रहे शिक्षा को लेकर सरकार के दावे... झोपड़े में पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी - Hut School In Jaisalmer

इस बीच जब मामले की जानकारी शिक्षा अधिकारी हनुमान सहाय को हुई तो उन्होंने नोटिस जारी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बच्चों से स्कूल परिसर में झाड़ू लगवाना गलत है. इधर, वीडियो देखने के बाद संस्था प्रधान सुमन मीणा को नोटिस जारी करने की भी बात कही गई. साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के लिए एक टीम गठित की गई है.

स्कूल में छात्रों से झाडू़ लगवाने का मामला (ETV BHARAT Kuchaman city)

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के परबतसर क्षेत्र की चिताई ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूली बच्चे पढ़ाई की जगह झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद राज्य की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. वायरल वीडियो में शिक्षक खुद प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठे नजर आए तो दूसरी ओर स्कूली छात्र विद्यालय परिसर में झाडू़ लगाते दिखे. हालांकि, जब इस मामले को लेकर स्कूल प्रिंसिपल से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.

वहीं, कर्मचारी होने के बावजूद स्कूल में नौनिहाल बच्चों से काम कराया जा रहा है. मामले के प्रकाश में आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल से फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. साथ ही इस मामले में स्कूल का कोई भी शिक्षक भी बात करने को तैयार नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें - जैसलमेर में खोखले साबित हो रहे शिक्षा को लेकर सरकार के दावे... झोपड़े में पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी - Hut School In Jaisalmer

इस बीच जब मामले की जानकारी शिक्षा अधिकारी हनुमान सहाय को हुई तो उन्होंने नोटिस जारी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बच्चों से स्कूल परिसर में झाड़ू लगवाना गलत है. इधर, वीडियो देखने के बाद संस्था प्रधान सुमन मीणा को नोटिस जारी करने की भी बात कही गई. साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के लिए एक टीम गठित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.