धौलपुर : अगर आप दिल्ली से ग्वालियर या झांसी से दिल्ली के लिए धौलपुर होते हुए ट्रेन से जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. ट्रेन से जाते समय रास्ते में आपको धौलपुर जिले की चंबल की हसीन घाटियां मिलेंगी, जिन्हें देखकर आप अपने मोबाइल में उनकी तस्वीरें कैद करना शुरू कर देंगे. लेकिन सावधान अगर आप चलती ट्रेन से मोबाइल के जरिए वीडियो बनाते हैं, तो आपका मोबाइल चंबल के बदमाश लूट सकते हैं.
एक के बाद कई मोबाइल लूटने की वारदातें सामने आने के बाद आखिरकार एक बदमाश की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. चलती ट्रेन में एक युवक ट्रेन के खिड़की की तरफ बैठकर अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था. इसी दौरान पटरियों के बगल में छुपे बैठे एक युवक ने डंडा मारकर मोबाइल लूटने की नीयत से हमला कर दिया. गानीमत रही कि मोबाइल हाथ से नहीं छूटा. इस दौरान लुटेरे की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें- राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाली गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, 22 महंगे फोन बरामद
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस : आरपीएफ प्रभारी राजीव कुमार ने बताया सोमवार को ट्रेन से एक युवक ग्वालियर की तरफ जा रहा था। उसने चंबल नदी के पास अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसी दौरान रेलवे की पटरियों के किनारे खड़े एक बदमाश ने डंडे से युवक के हाथ पर हमला कर दिया. बदमाश द्वारा मारा गया डंडा युवक के हाथ की जगह ट्रेन की खिड़की पर लगा. इसी दौरान बदमाश का वीडियो युवक के मोबाइल में कैद हो गया. वीडियो में युवक की तस्वीर सामने आने के बाद चंबल अंचल की धौलपुर और मध्य प्रदेश की रेलवे पुलिस सक्रिय हो गई. बदमाश की पहचान के लिए मुरैना, मध्य प्रदेश के साथ धौलपुर की रेलवे पुलिस चंबल किनारे के गांवों में बदमाश की पहचान करने के लिए पहुंची है. आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मुरैना, मध्य प्रदेश के क्षेत्र में आने वाले चंबल अंचल में बदमाशों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान होने के बाद उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.