अजमेर : शहर में सरेआम नशे की हालत में दो युवतियां के झगड़े और मारपीट का मामला सामने आया है. मामला सोमवार को पुष्कर रोड स्थित अद्वैत आश्रम के निकट एक शादी समारोह स्थल के सामने का है. नशे में धुत दोनों लड़कियों के आपस में झगड़ने और मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. मंगलवार को पुलिस ने दोनों लड़कियों को उत्पात मचाने और शांतिभंग करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि नशे में लड़कियां आपस में झगड़ रही थीं. अस्पताल से सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस ने नशे में धुत दोनों लड़कियों का मेडिकल करवाया. पड़ताल में सामने आया है कि दोनों लड़कियां मिजोरम की रहने वाली हैं. दोनों को सरेआम उत्पात मचाने और शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- नशे में धुत व्यक्ति ने तलवार से चौराहे पर मचाया हंगामा, राहगीरों पर किया हमला - Drunk Man Created Ruckus
झगड़े का वीडियो आया सामने : वीडियो में पुष्कर रोड पर बारिश में दोनों लड़कियां पैदल नशे में धुत होकर जा रही है. अचानक एक लड़की दूसरी लड़की को काबू करने की कोशिश कर रही है. वहीं, दूसरी लड़की पहली लड़की से बचने की कोशिश कर रही है. बचने का प्रयास कर रही लड़की बार-बार लड़खड़ा रही है, जबकि दूसरी लड़की उसे जबरन कहीं ले जाने का प्रयास कर रही है. नशे में धुत लड़की ने जब जाने से मना किया और जमीन पर बैठ गई, तब पहली लड़की ने उसके बाल पकड़कर उसे घसीटने की कोशिश की. करीब 15 मिनट तक यह ड्रामा सरेआम सड़क पर चलता रहा. घटना के दौरान किसी राहगीर ने 108 एंबुलेंस को फोन कर दिया. एंबुलेंसकर्मी दोनों लड़कियों को अस्पताल लेकर आए.