हरिद्वार: उत्तराखंड का हरिद्वार रेलवे स्टेशन शुक्रवार 9 अगस्त को जंग का अखाड़ा बन गया था. यहां टैक्सी में बैठने को लेकर ड्राइवरों और यात्रियों के बीच बहस तक हो गई थी, जो बाद में मारपीट तक पहुंच गई थी. बात यहां तक बिगड़ गई थी कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री अपनी सुविधा के अनुसार जाना चाह रहे थे, लेकिन वाहन चालक और उनसे जुड़े कुछ यूनियन के लोग यात्रियों पर अपनी गाड़ी में बैठाने का दबाव बना रहे थे. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
बताया जा रहा है कि बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई थी. टैक्सी चालकों ने यात्रियों पर जमकर लाठियां बरसाई. वहां खड़े लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी की भी दोनों पक्षों के बीच में आकर छुड़ाने की हिम्मत नहीं हुई. आखिर में एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा और जैसे-तैसे मामला शांत कराया. इस मारपीट का वीडियो वहां खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था, जो अब सामने आया था.
जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. जिसके बाद दोनों पक्षों ने तहरीर दी है. फिलहाल जांच चल रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें---
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 8 माह का बच्चा चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध महिला की तलाश में जुटी पुलिस
- युवक के साथ मारपीट करने वाले कांस्टेबल को एसएसपी ने किया सस्पेंड, देखें वीडियो