चंबा: हिमाचल प्रदेश के चुराह विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हंसराज के खिलाफ एक युवती ने अश्लील चैट करने के गंभीर आरोप लगाए थे. मामले की शिकायत पीड़ित युवती ने चंबा महिला थाने में दर्ज करवाई थी. युवती की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी. अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है. थाने में शिकायत दर्ज करवाने वाली युवती ने खुद से अपने पिता के साथ एक वीडियो जारी किया है.
पीड़ित युवती ने वीडियो में कहा "सोशल मीडिया और मीडिया में चलाई जा रही खबरों के बाद मेरे पिता मेरे पास आए हैं. 8 अगस्त 2024 को विधायक हंसराज के खिलाफ मैनें महिला थाना चंबा में रिपोर्ट दर्ज करवाई और 16 अगस्त को पुलिस ने मुझे कोर्ट में पेश किया जहां मैंने बिना किसी दबाव के अपने बयान जज के सामने दर्ज करवाए हैं. जिसमें मैंने स्पष्ट किया मेरे द्वारा विधायक पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं. मैंने गलतफहमी, मानसिक तनाव और बहकावे के बाद विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
मेरी शिकायत के आधार पर चुराह कांग्रेस के नेताओं व मीडिया ने झूठी खबरें फैलाई हैं. मेरे पिता के विधायक के साथ पारिवारिक संबंध हैं. सोशल मीडिया पर विधायक और मेरे परिवार के खिलाफ झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. मेरी हाथ जोड़कर सब लोगों से विनती है कि ऐसी अफवाहें ना फैलाई जाएं."
विधायक हंसराज ने दी थी सफाई
इस मामले को लेकर चुराह के विधायक हंसराज का बयान भी सामने आया है. विधायक ने कहा "मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. यह एक राजनीतिक साजिश है और इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है."
बता दें कि पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना चंबा में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 और 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. गौरतलब है कि पुलिस ने ये एफआईआर बीते 9 अगस्त को दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल बीजेपी विधायक हंसराज पर अश्लील चैट, न्यूड तस्वीर मांगने के आरोप, युवती की शिकायत पर FIR