ETV Bharat / state

WATCH: डांडिया में डंडा लेकर पहुंचे विहिप कार्यकर्ताओं का हंगामा, 31 हिरासत में, ये थी वजह - Uproar in Dandiya program Jhansi

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई न होने पर होटल तोड़ने की दी धमकी, पुलिस ने कहा- उपद्रवियों पर होगा एक्शन

Etv Bharat
डांडिया में लाठी डंडे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने किया हंगामा (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 10:57 AM IST

झांसी: जिले में दो दिन से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा डांडिया कार्यक्रम में हंगामा किया जा रहा था. झांसी पुलिस ने इसको लेकर बड़ी कार्रवाई की है. एक स्थानीय होटल में लाठी डंडे लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं पर होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने 31 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया है.

पूरे देश में इस समय डांडिया की धूम है. जिसके इंतजार में सभी पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं. इसी तरह के आयोजन को लेकर झांसी में भी डांडिया खेलने वालों के लिए बड़ी तैयारिया कर रखी थी. लेकिन, शुक्रवार को कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक जाति विशेष के लोगों को डांडिया में शामिल न होने को लेकर डांडिया स्थल पर जमकर बवाल काटा. इसकी सूचना पुलिस को मिली. तहरीर न मिलने पर मजबूरन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. लेकिन, एक हिंदू संगठन के नेता का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शनिवार को हो रहे डांडिया आयोजन में हंगामा कर सबको सबक सिखाने की बात कही गई.

वायरल वीडियो को लेकर झांसी में हो रहे दो बड़े आयोजनों को रद्द कर दिया गया. लेकिन, हंगामे के लिए पहले से तैयार संगठन के कार्यकर्ताओं के मंसूबों पर पानी फिरा और वह एक स्थानीय होटल को निशाना बनाने के लिए अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ लाठी डंडे लेकर जा धमके और उत्पात मचाना शुरू किया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने होटल के सुरक्षा गार्ड के साथ जमकर मारपीट भी की. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने दी जानकारी (video credit-Etv Bharat)

इसे भी पढ़े-कौशांबी में धार्मिक ग्रंथ फाड़ने पर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा, बोले- यह ईसाई मिशनरी की करतूत - Kaushambi religious texts Uproar

गार्ड की तहरीर पर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित अन्य हिंदू संगठनों के 31 कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया है. इस बीच पुलिस द्वारा हिरासत में लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को छुड़ाने को लेकर बाहर खड़े कई कार्यकर्ता सांसद और विधायकों को फोन लगाते नजर आए. लेकिन, मदद न मिलने पर सभी सांसद और विधायकों को खरी खोटी सुनाते देखे गए.



कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई न होने पर होटल तोड़ने की दी धमकी: विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक निखिल तोमर ने बताया, कि शनिवार को हमारी दुर्गा वाहिनी की बहने एक-एक कर गरबा के लिए अंदर जा रही रही थीं. होटल में गैर धर्म के लोगों को शामिल किए जाने की सूचना पर हम डांडिया बंद कराने पहुंचे थे. इसे लेकर होटल मालिक से कहासुनी हुई थी. उन्होंने कहा कि होटल कल के बाद संचालित मिलता है, तो प्रशासन को खुली चुनौती है. बजरंग दल इसको तोड़ने का काम करेगा.

उपद्रवीयों पर होगा एक्शन: एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि होटल में डांडिया का प्रोग्राम चल रहा था. कुछ लोग वहां हंगामा करने पहुंचे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जो लोग हंगामा कर रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया. वहां पर जो सुरक्षा गार्ड है, उनकी तहरीर पर हंगामा करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 31 लोगों को हिरासत में लिया गया है. रविवार को झांसी में हो रहे आयोजकों को कुछ दिशा निर्देश दिए गये है, जिसमें किसी भी प्रकार का कोई भी संगठन बवाल न कर सके.


यह भी पढ़े-मंदिर के सेवादार ने ऑनलाइन मंगाया था वेज रोल, डिलीवरी मिली एग रोल की, FIR - FIR against restaurant employee

झांसी: जिले में दो दिन से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा डांडिया कार्यक्रम में हंगामा किया जा रहा था. झांसी पुलिस ने इसको लेकर बड़ी कार्रवाई की है. एक स्थानीय होटल में लाठी डंडे लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं पर होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने 31 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया है.

पूरे देश में इस समय डांडिया की धूम है. जिसके इंतजार में सभी पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं. इसी तरह के आयोजन को लेकर झांसी में भी डांडिया खेलने वालों के लिए बड़ी तैयारिया कर रखी थी. लेकिन, शुक्रवार को कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक जाति विशेष के लोगों को डांडिया में शामिल न होने को लेकर डांडिया स्थल पर जमकर बवाल काटा. इसकी सूचना पुलिस को मिली. तहरीर न मिलने पर मजबूरन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. लेकिन, एक हिंदू संगठन के नेता का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शनिवार को हो रहे डांडिया आयोजन में हंगामा कर सबको सबक सिखाने की बात कही गई.

वायरल वीडियो को लेकर झांसी में हो रहे दो बड़े आयोजनों को रद्द कर दिया गया. लेकिन, हंगामे के लिए पहले से तैयार संगठन के कार्यकर्ताओं के मंसूबों पर पानी फिरा और वह एक स्थानीय होटल को निशाना बनाने के लिए अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ लाठी डंडे लेकर जा धमके और उत्पात मचाना शुरू किया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने होटल के सुरक्षा गार्ड के साथ जमकर मारपीट भी की. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने दी जानकारी (video credit-Etv Bharat)

इसे भी पढ़े-कौशांबी में धार्मिक ग्रंथ फाड़ने पर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा, बोले- यह ईसाई मिशनरी की करतूत - Kaushambi religious texts Uproar

गार्ड की तहरीर पर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित अन्य हिंदू संगठनों के 31 कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया है. इस बीच पुलिस द्वारा हिरासत में लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को छुड़ाने को लेकर बाहर खड़े कई कार्यकर्ता सांसद और विधायकों को फोन लगाते नजर आए. लेकिन, मदद न मिलने पर सभी सांसद और विधायकों को खरी खोटी सुनाते देखे गए.



कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई न होने पर होटल तोड़ने की दी धमकी: विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक निखिल तोमर ने बताया, कि शनिवार को हमारी दुर्गा वाहिनी की बहने एक-एक कर गरबा के लिए अंदर जा रही रही थीं. होटल में गैर धर्म के लोगों को शामिल किए जाने की सूचना पर हम डांडिया बंद कराने पहुंचे थे. इसे लेकर होटल मालिक से कहासुनी हुई थी. उन्होंने कहा कि होटल कल के बाद संचालित मिलता है, तो प्रशासन को खुली चुनौती है. बजरंग दल इसको तोड़ने का काम करेगा.

उपद्रवीयों पर होगा एक्शन: एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि होटल में डांडिया का प्रोग्राम चल रहा था. कुछ लोग वहां हंगामा करने पहुंचे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जो लोग हंगामा कर रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया. वहां पर जो सुरक्षा गार्ड है, उनकी तहरीर पर हंगामा करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 31 लोगों को हिरासत में लिया गया है. रविवार को झांसी में हो रहे आयोजकों को कुछ दिशा निर्देश दिए गये है, जिसमें किसी भी प्रकार का कोई भी संगठन बवाल न कर सके.


यह भी पढ़े-मंदिर के सेवादार ने ऑनलाइन मंगाया था वेज रोल, डिलीवरी मिली एग रोल की, FIR - FIR against restaurant employee

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.