बूंदी. कोतवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल बरामद की है. पकड़े गए आरोपी से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए चोरी की दो मोटरसाइकिलों को बरामद कर आरोपी सत्यनारायण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. थाना अधिकारी तेजपाल ने बताया कि इन्द्रा कॉलोनी, पुराना माटून्दा रोड निवासी छोटू लाल सुमन ने थाना कोतवाली बूंदी पर गत 29 जून को अपनी मोटरसाइकिल खोजा गेट स्थित एक बैंक से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
प्रकरण दर्ज कर थाना स्तर से टीम का गठन कर अज्ञात चोर व मोटरसाइकिल की तलाश की गई. शहर के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का बारीकी से अवलोकन और पूर्व में अपराधियों के संबंध में आसूचनाएं संकलित कर आरोपी सत्यनारायण पुत्र रेखराज को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया. अनुसंधान के दौरान आरोपी ने थाना कोतवाली के अन्य मुकदमे में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कबूल की. आरोपी से अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.