धमतरी: जिले में वाहन चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरपियों ने अलग-अलग जगह से 2 वेन और मोटरसाइकिल चोरी की थी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के दुगली कौहाबाहरा थाना क्षेत्र का है. यहां बाइक की मदद से पुलिस ने तीन चोरी की गाड़ियों का राज खोला है. धमतरी और गरियाबंद जिले में यह चोरी की वारदात हुई थी.17 फरवरी को जिले के दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम गुहान नाला से ग्रामीण ओहील मरकाम की कार चोरी हो गई थी. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई थी, जिसमें दो संदिग्ध नजर भी आ रहे थे. कुछ दूरी पर एक बाइक भी खड़ी नजर आई थी. जब पुलिस और सायबर सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू की तो बाइक गरियाबंद जिले की निकली. ये भी चोरी हो गई थी.
सीसीटीवी की मदद से चोरों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी है.- नेहा पवार, डीएसपी, धमतरी
ऐसे हुई गिरफ्तारी: इसके बाद पुलिस ने चोरी करने वाले चोरों की तलाश शुरू की. मामले में दो आरोपी सरफराज खान और और वसीम कुरैशी को पकड़ा गया. ये दोनों युवक अभनपुर के ग्राम पचेड़ा के रहने वाले है.पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि आरोपियों ने ही दुगली और मगरलोड क्षेत्र से दो कार भी चोरी की थी. चोरी से पहले आरोपी गरियाबंद गए. वहां से बाइक चोरी की. फिर दुगली गुहान नाला से कार चोरी कर बाइक को वहीं छोड़ मगरलोड पहुंच गए. यहां से वो एक और कार चोरी कर फरार हो गए थे. बहरहाल आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कब्जे से चोरी का वाहन भी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.