धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है. बदमाश के कब्जे से चोरी के 2 ट्रैक्टर भी बरामद किए गए हैं. विगत लंबे समय से बदमाश अपने सहयोगियों के साथ इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार रावत ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोतवाली थाने क्षेत्र से 20 मार्च को एक ट्रैक्टर चोरी हुआ था. पीड़ित परिवादी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी.
पढे़ं. बूंदी में दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद
ग्वालियर से ट्रैक्टर बरामद : उन्होंने बताया कि डीएसटी चालक वासुदेव की सूचना पर डीएसटी के हेड कांस्टेबल दीनदयाल और थाने के सब इंस्पेक्टर नोबेल सैनी की टीम ने शेरगढ़ किले के पास दबिश दी. यहां कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रैक्टर के साथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से 17 मार्च को चोरी हुए दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया. पुलिस ने मौके से चोरी के आरोप में 19 वर्षीय पंकज निवासी ठेकुली थाना कोलारी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक नाबालिग को भी डिटेन किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में चोरी के बड़े मामले खुलने की संभावना दिखाई है.