बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस कप्तान शौर्य कुमार सुमन अपराध नियंत्रण को लेकर एक्शन में नजर आए. मनचलों पर नकेल कसने के लिए यहां वाहन चेकिंग लगाया गया. बेतिया के स्टेशन चौक पर खुद बेतिया एसपी ने अपनी मौजूदगी में देर रात तक वाहन जांच चलवाया. उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल करना पहली प्राथमिकता हैं. हर छोटे बड़े वाहन के जांच की जा रही है. ब्लैक शीशे पर खास नजर बनी रहेंगी.
बेतिया में एसपी ने चलाया वाहन जांच: बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर सभी जिलों में अपराधियों की धर पकड़ की कार्रवाई तेज कर दी गई है. कुछ दिन पहले एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद नगर में वाहन जांच पर विशेष बल दिया गया है.
हर्ष फायरिंग पर पुलिस अलर्ट: एसपी ने कहा कि शादी का माहौल चल रहा है. जिसमें हर्ष फायरिंग की बातें भी सामने आती है. इसको लेकर भी हमलोग अलर्ट हैं. इसके अलावा बैंक सुरक्षा को लेकर भी हमलोग मुस्तैद हैं. सभी बैंकों और ATM मशीनों का भी जायजा लिया जा रहा है.
वाहन चेकिंग में ये लोग थे शामिल: खासकर जो काले शीशे वाली गाड़ी है उसकी जांच की जा रही है और उससे जुर्माना वसूला जा रहा है. जिसे लेकर शहर में वाहन चालक पूरा नियम पालन कर रहे हैं. साथ ही साथ शहर में क्राइम कंट्रोल भी हो रहा है. इस दौरान उनके साथ सदर डीएसपी विवेक दीप, यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
सभी थाने अलर्ट मोड पर: बता दें कि बेतिया एसपी शौर्य सुमन लगातार देर रात्रि कभी भी किसी भी थाने में पहुंच जाते हैं. जिसे लेकर जिले के सभी थाने अलर्ट मोड पर हैं. लगातार बेतिया एसपी की हनक शहर में देखने को मिल रही है. वाहन जांच के दौरान कई बड़े अपराधी पकड़े गए हैं. अपहरण से लेकर हथियार तक के तस्करी करने वाले टॉप टेन अपराधी मुन्ना कुमार को भी वाहन जांच के दौरान ही गिरफ्तार किया गया है. बेतिया एसपी के लगातार निर्देश के बाद शहर में हर छोटे बड़े वाहनों की जांच की जा रही है.
"क्राइम कंट्रोल को लेकर रात में वाहन जांच अभियान चलाया गया. रात में वाहन जांच चालने के पीछे उद्देश्य अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तार करना. इसके अलावा बैंक सुरक्षा को लेकर भी हमलोग मुस्तैद हैं. सभी बैंकों और ATM मशीनों का भी जायजा लिया जा रहा है."-शौर्य सुमन, SP बेतिया
ये भी पढ़ें
वाहनों पर हूटर और शो लाइट लगाने वाले हो जाएं सावधान! अब कटेगा चालान