ETV Bharat / state

सर्दी में लहसुन और टमाटर के नखरे ढीले पड़े, कई सब्जियों के भाव नीचे आए - VEGETABLES RATES

लखनऊ की थोक और फुटकर मंडियों में सब्जियों की आवक बढ़ने से तेजी से घट रहे हैं भाव.

vegetables-rates-bhav-price-up-mandi-sabji-sabzi-latest-update-lucknow.
यूपी में सब्जी की कीमतों में आई गिरावट. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2024, 7:54 AM IST

लखनऊः सर्दी के मौसम में सब्जियों ने किचन को राहत दी है. मंडियों में कई सब्जियों की आवक में इजाफा होने से कीमतों में गिरावट आई है. मंडी के जानकारों की मानें तो अभी सब्जी की कीमतों में और गिरावट आ सकती है. बताया गया कि सर्दी में लहसुन और टमाटर की कीमतें काफी कम हुई है. आवक बढ़ने के साथ ही इनकी कीमत और गिर सकती है. हालांकि तरोई और भिड़ी की कीमतें जस की तस बनी हुईं हैं. इनकी कीमतों में कोई गिरावट नहीं देखने को मिली है.


दुकानदार क्या बोलेः सब्जी आढ़ती लाला यादव ने बताया कि टमाटर के भाव मे कमी आई है. अब मंडियों में टमाटर 25 से 30 रु किलो दाम पर बिक रहा है. आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और कमी आ सकती है. दुबग्गा मंडी के आढ़ती मो. एजाज ने बताया कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से जरूरत के मुताबिक प्याज की सप्लाई नहीं हो रही थी. इसके अलावा बारिश के कारण भी प्याज की खेप खराब हो रही थी. इस कारण इसके दाम बढ़े थे. हालांकि अभी भी प्याज 40 से 50 रु के भाव से बिक रहा है. नया स्टॉक आने से रेट घटने की उम्मीद लगाई जा रही है.

वहीं, सब्जी आढ़ती मो. शहनवाज हुसैन ने बताया कि फिलहाल लोकल टमाटर आना शुरू हो गया है. इसके दामों में और कमी आ सकती है. वहीं, लहसुन के दामों में 50 रुपए किलो तक की गिरावट आ चुकी है. हालांकि भिंडी और तरोई के दाम बढ़े चल रहे है. अदरक व अन्य सब्जियो के दाम बजट के मुताबिक़ है. आने वाले हफ्ते में सब्जी की कीमत और गिर सकती है.

सब्जी के फुटकर रेट (प्रति किग्रा. रुपए में)


आलू
40

प्याज 60

टमाटर

25- 30
अदरक 80

लहसुन 300
बीन 60

भिंडी 80

करेला 60

बैंगन 50
पालक30

इसके अलावा फुटकर में हरी मिर्च 80, लौकी 30, तरोई 60, गाजर 50, परवल 70, शिमला मिर्च 80, कद्दू 30, धनिया 200 रुपये किलो में बिक रही है. सब्जी के दुकानदारों का कहना है कि जल्द ही कई सब्जियों के भावों में कमी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ेंः रिजेक्शन को बनाया सिलेक्शन का हथियार, मेरठ के तन्मय ने हासिल किया मुकाम, सेना में बना अफसर

ये भी पढ़ेंः संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर खुला, पूजा-पाठ शुरू; बिजली चोरी पकड़ने गए DM-SP को मिला धार्मिक स्थल

लखनऊः सर्दी के मौसम में सब्जियों ने किचन को राहत दी है. मंडियों में कई सब्जियों की आवक में इजाफा होने से कीमतों में गिरावट आई है. मंडी के जानकारों की मानें तो अभी सब्जी की कीमतों में और गिरावट आ सकती है. बताया गया कि सर्दी में लहसुन और टमाटर की कीमतें काफी कम हुई है. आवक बढ़ने के साथ ही इनकी कीमत और गिर सकती है. हालांकि तरोई और भिड़ी की कीमतें जस की तस बनी हुईं हैं. इनकी कीमतों में कोई गिरावट नहीं देखने को मिली है.


दुकानदार क्या बोलेः सब्जी आढ़ती लाला यादव ने बताया कि टमाटर के भाव मे कमी आई है. अब मंडियों में टमाटर 25 से 30 रु किलो दाम पर बिक रहा है. आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और कमी आ सकती है. दुबग्गा मंडी के आढ़ती मो. एजाज ने बताया कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से जरूरत के मुताबिक प्याज की सप्लाई नहीं हो रही थी. इसके अलावा बारिश के कारण भी प्याज की खेप खराब हो रही थी. इस कारण इसके दाम बढ़े थे. हालांकि अभी भी प्याज 40 से 50 रु के भाव से बिक रहा है. नया स्टॉक आने से रेट घटने की उम्मीद लगाई जा रही है.

वहीं, सब्जी आढ़ती मो. शहनवाज हुसैन ने बताया कि फिलहाल लोकल टमाटर आना शुरू हो गया है. इसके दामों में और कमी आ सकती है. वहीं, लहसुन के दामों में 50 रुपए किलो तक की गिरावट आ चुकी है. हालांकि भिंडी और तरोई के दाम बढ़े चल रहे है. अदरक व अन्य सब्जियो के दाम बजट के मुताबिक़ है. आने वाले हफ्ते में सब्जी की कीमत और गिर सकती है.

सब्जी के फुटकर रेट (प्रति किग्रा. रुपए में)


आलू
40

प्याज 60

टमाटर

25- 30
अदरक 80

लहसुन 300
बीन 60

भिंडी 80

करेला 60

बैंगन 50
पालक30

इसके अलावा फुटकर में हरी मिर्च 80, लौकी 30, तरोई 60, गाजर 50, परवल 70, शिमला मिर्च 80, कद्दू 30, धनिया 200 रुपये किलो में बिक रही है. सब्जी के दुकानदारों का कहना है कि जल्द ही कई सब्जियों के भावों में कमी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ेंः रिजेक्शन को बनाया सिलेक्शन का हथियार, मेरठ के तन्मय ने हासिल किया मुकाम, सेना में बना अफसर

ये भी पढ़ेंः संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर खुला, पूजा-पाठ शुरू; बिजली चोरी पकड़ने गए DM-SP को मिला धार्मिक स्थल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.