लखनऊ: त्योहार के महीने में सब्जियों ने एक बार फिर जेब को झटका दिया. एक ओर जहां आलू के भाव फुटकर में 40-50 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए हैं तो वहीं 60-80 रुपए प्रति किलो में बिक रहा टमाटर 100 रुपए प्रति किलो के भाव पर पहुंच गए हैं. फुटकर में सेब और टमाटर के भाव एक समान हो गए हैं. वहीं, मिर्च समेत कई सब्जियों ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है.
सब्जी वालों ने बताई मजबूरीः सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें आढ़त से महंगी सब्जी मिली है तो वो भी महंगा बेच रहे हैं. फिलहाल सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हैं. ऐसे में सब्जियों की कीमत नवरात्रि के बाद और बढ़ेंगी या घटेंगी ये कह पाना फिलहाल संभव नहीं है. सब्जी की कीमत के कारण लोगों ने सब्जियों के खरीदारी में कमी ला दी है. एक या आधा किलो की जगह अब लोग केवल ढाई सौ ग्राम सब्जी खरीद रहे हैं.
कब घटेंगे टमाटर के भावः नवीन मंडी उपाध्यक्ष लाला यादव ने बताया कि टमाटर एक बार खरीफ और एक बार रबी की फसल के रूप में बोया जाता है. खरीफ की फसल के रूप में टमाटर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उगाया जाता है. रबी की फसल के रूप में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ इलाकों में उगाया जाता है. दशहरे के बाद नासिक और तेलंगाना में ताजा फसल पैदा होगी, जो बाजार में आएगी तो उसके बाद ही टमाटर के दाम कम हो सकते हैं.
महिलाओं ने क्या कहाः लखनऊ मंडी में सब्जी व फल खरीदने आईं महिला गुल्फ़सा, सुधा व कंचन का कहना है कि सब्जियों के भाव से घरों का बजट बिगड़ गया है. देखा जाए तो जून से लेकर अभी तक सब्जियों के भाव से राहत नहीं मिली है. अब तो नवरात्र खत्म होने को है फिर भी सब्जियों के साथ ही फलो के दामो मे कमी नही आई है बीच में कुछ राहत मिली थी, लेकिन वह न काफी थी. उन्होंने कहा कि आए दिन सब्जियां के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.
सब्जियों के फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए में)
आलू: 45 से 50
प्याज: 70- 80
टमाटर: 100 से 120
अदरक: 140
लहसुन: 350
बीन: 70
भिंडी: 60
करेला: 80
बैंगन: 60
पालक:50
हरी मिर्च: 100
लौकी: 30
तरोई: 60
गाजर: 50
परवल: 90
शिमला मिर्च: 150
कद्दू: 40
धनिया : 200
सेब हुआ सस्ताः सेब के भाव कुछ नरम पड़े हैं. सेब के फुटकर भाव अब 100 रुपए किलो तक आ गए हैं. वहीं, फलों में फिलहाल अनार सबसे महंगा है. अनार बाजार में 150 रुपए किलो तक बिक रहा है.
फलो के दाम पर एक नजर (रुपए प्रति किलो में)
सेब- 100
कीवी- 5 रु पीस
अनार-150
पपीता- 50-60
मौसमी-50
केला- 60 रु दर्जन
नाशपाती-140
ये भी पढ़ेंः BHU मात्र 10 दिन में आपको बनाएगा सर्टिफाइड धर्मशास्त्री; 21 संस्कारों का मिलेगा ज्ञान