ETV Bharat / state

थालियों से गायब हो रही सब्जियां! आसमान छूते दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट - Vegetables Price Hike Vikasnagar - VEGETABLES PRICE HIKE VIKASNAGAR

Price Hike of Vegetables in Vikasnagar उत्तराखंड में सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. विकासनगर में कमोबेश यही हाल है. महंगी संब्जियों ने गृहणियों का बजट चरमरा दिया है. आखिर क्यों बरसात का मौसम आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लग जाते हैं? इसके पीछे की वजह आपको बताते हैं...

Why Increased Vegetables Price
सब्जियों के बढ़े दाम (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 6:39 PM IST

विकासनगर में सब्जियों के दाम (वीडियो- ETV Bharat)

विकासनगर: इन दिनों सब्जियों के बढ़ते दामों ने गृहणियों के रसोई का बजट बिगाड़ दिया है तो गरीबों लोगों की थाली से सब्जियां दूर हो गई है. आसमान छूती सब्जियों के दाम को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने विकासनगर सब्जी मंडी का जायजा लिया. जहां सब्जियों के थोक भाव जानने की कोशिश की. साथ ही आढ़तियों से मंहगी होती सब्जियों की वजह के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा फुटकर में बिकने वाली सब्जियों के दाम के साथ ग्राहकों की परेशानी भी जानी.

बता दें कि इन दिनों विकासनगर मंडी में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी और विकासनगर के जौनसार बावर क्षेत्र से सब्जियों की आवक हो रही है. खपत के मुकाबले सब्जियां कम मंडी में पहुंच रही है. विकासनगर मंडी में थोक भाव की अगर बात की जाए तो एक क्रेट टमाटर करीब एक हजार से 1200 रुपए में बिक रही है. जबकि, एक क्रेट में करीब 22 से 25 किलो टमाटर आता है. जबकि, थोक भाव में टमाटर ₹50-60, शिमला मिर्च ₹40, भिंडी ₹20, बैंगन ₹30, बीन ₹30-40, खीरा ₹10-20, फूल गोभी ₹80 ,पत्ता गोभी ₹40, मूली ₹10-20 प्रति किलो बिक रहा है.

Vegetables Price Hike in Vikasnagar
विकासनगर में सब्जी की खरीदारी (फोटो- ETV Bharat)

क्यों महंगी हुई सब्जियां? विकासनगर सब्जी मंडी के आढ़ती आकाश और देवेंद्र जैन का कहना है कि इन दिनों बारिश के कारण लोकल सब्जियां खराब हो रही हैं. पहाड़ों से सब्जियों की आवक हो रही है. अन्य मंडियों की अपेक्षा विकासनगर सब्जी मंडी में थोक भाव में ज्यादा महंगी नहीं है. भाव प्रतिदिन नीचे-ऊपर होते रहते हैं. उनका साफ कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ने का कारण बरसात है. जिससे लोकल सब्जियां खराब हो रही है. इन दिनों पहाड़ से सब्जियां मंडी में आ रही है.

Vegetables Price Hike in Vikasnagar
सब्जियां खरीदतीं महिलाएं (फोटो- ETV Bharat)

महंगाई से लोग परेशान: ईटीवी भारत पर गृहणी ने बताया कि सब्जियों बहुत महंगी हो रही है. ऐसे में गरीब लोग कैसे खरीद पाएंगे? अब उनके लिए सब्जियां खरीदना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, डाकपत्थर चौक के फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि वो विकासनगर सब्जी मंडी से सब्जियां खरीदते हैं. वो थोक भाव से लेकर आते हैं और फुटकर में बेचते हैं. कुछ सब्जियां बारिश से भीगकर खराब भी हो जाती है. मंडी और फुटकर में बेचने पर सब्जियों के दाम में मात्र 10 से 20 रुपए का अंतर होता है.

विकासनगर में फूटकर में सब्जियों के दाम-

  1. शिमला मिर्च- ₹60 प्रति किलो
  2. टमाटर- ₹80 प्रति किलो
  3. फूल गोभी- ₹100 प्रति किलो
  4. तोरई- ₹40 प्रति किलो
  5. भिंडी- ₹40 प्रति किलो
  6. लौकी- ₹50 प्रति किलो
  7. करेला- ₹40 प्रति किलो
  8. कद्दू- ₹40 प्रति किलो
  9. बैंगन- ₹50 प्रति किलो
  10. पालक- ₹60 प्रति किलो
  11. फ्रासबीन- ₹80 प्रति किलो
  12. आलू- ₹40-50 प्रति किलो
  13. कटहल- ₹50 प्रति किलो
  14. खीरा- ₹40 प्रति किलो बिक रहा है.

ये भी पढ़ें-

विकासनगर में सब्जियों के दाम (वीडियो- ETV Bharat)

विकासनगर: इन दिनों सब्जियों के बढ़ते दामों ने गृहणियों के रसोई का बजट बिगाड़ दिया है तो गरीबों लोगों की थाली से सब्जियां दूर हो गई है. आसमान छूती सब्जियों के दाम को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने विकासनगर सब्जी मंडी का जायजा लिया. जहां सब्जियों के थोक भाव जानने की कोशिश की. साथ ही आढ़तियों से मंहगी होती सब्जियों की वजह के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा फुटकर में बिकने वाली सब्जियों के दाम के साथ ग्राहकों की परेशानी भी जानी.

बता दें कि इन दिनों विकासनगर मंडी में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी और विकासनगर के जौनसार बावर क्षेत्र से सब्जियों की आवक हो रही है. खपत के मुकाबले सब्जियां कम मंडी में पहुंच रही है. विकासनगर मंडी में थोक भाव की अगर बात की जाए तो एक क्रेट टमाटर करीब एक हजार से 1200 रुपए में बिक रही है. जबकि, एक क्रेट में करीब 22 से 25 किलो टमाटर आता है. जबकि, थोक भाव में टमाटर ₹50-60, शिमला मिर्च ₹40, भिंडी ₹20, बैंगन ₹30, बीन ₹30-40, खीरा ₹10-20, फूल गोभी ₹80 ,पत्ता गोभी ₹40, मूली ₹10-20 प्रति किलो बिक रहा है.

Vegetables Price Hike in Vikasnagar
विकासनगर में सब्जी की खरीदारी (फोटो- ETV Bharat)

क्यों महंगी हुई सब्जियां? विकासनगर सब्जी मंडी के आढ़ती आकाश और देवेंद्र जैन का कहना है कि इन दिनों बारिश के कारण लोकल सब्जियां खराब हो रही हैं. पहाड़ों से सब्जियों की आवक हो रही है. अन्य मंडियों की अपेक्षा विकासनगर सब्जी मंडी में थोक भाव में ज्यादा महंगी नहीं है. भाव प्रतिदिन नीचे-ऊपर होते रहते हैं. उनका साफ कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ने का कारण बरसात है. जिससे लोकल सब्जियां खराब हो रही है. इन दिनों पहाड़ से सब्जियां मंडी में आ रही है.

Vegetables Price Hike in Vikasnagar
सब्जियां खरीदतीं महिलाएं (फोटो- ETV Bharat)

महंगाई से लोग परेशान: ईटीवी भारत पर गृहणी ने बताया कि सब्जियों बहुत महंगी हो रही है. ऐसे में गरीब लोग कैसे खरीद पाएंगे? अब उनके लिए सब्जियां खरीदना भी मुश्किल हो गया है. वहीं, डाकपत्थर चौक के फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि वो विकासनगर सब्जी मंडी से सब्जियां खरीदते हैं. वो थोक भाव से लेकर आते हैं और फुटकर में बेचते हैं. कुछ सब्जियां बारिश से भीगकर खराब भी हो जाती है. मंडी और फुटकर में बेचने पर सब्जियों के दाम में मात्र 10 से 20 रुपए का अंतर होता है.

विकासनगर में फूटकर में सब्जियों के दाम-

  1. शिमला मिर्च- ₹60 प्रति किलो
  2. टमाटर- ₹80 प्रति किलो
  3. फूल गोभी- ₹100 प्रति किलो
  4. तोरई- ₹40 प्रति किलो
  5. भिंडी- ₹40 प्रति किलो
  6. लौकी- ₹50 प्रति किलो
  7. करेला- ₹40 प्रति किलो
  8. कद्दू- ₹40 प्रति किलो
  9. बैंगन- ₹50 प्रति किलो
  10. पालक- ₹60 प्रति किलो
  11. फ्रासबीन- ₹80 प्रति किलो
  12. आलू- ₹40-50 प्रति किलो
  13. कटहल- ₹50 प्रति किलो
  14. खीरा- ₹40 प्रति किलो बिक रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 22, 2024, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.