ETV Bharat / state

यूपी के एक अफसर की गंदी हरकत, जिंदा पत्नी को मृत बताकर महिला कर्मी को फंसाया, शारीरिक शोषण

वीडीओ के पद पर तैनात है आरोपी. बच्चे के जन्म के बाद नहीं कराया इलाज.

महिला संविदा कर्मी का BDO ने किया शोषण
महिला संविदा कर्मी का BDO ने किया शोषण (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 8:16 AM IST

Updated : Nov 25, 2024, 11:09 AM IST

लखनऊ : पारा थाना क्षेत्र में एक महिला संविदा कर्मी ने विलेज डेवलपमेंट अफसर (VDO) पर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. गर्भवती होने के बाद उसने बेटे को जन्म दिया, लेकिन बीमार होने के बावजूद आरोपी ने नवजात का उपचार नहीं कराया. इससे उसकी मौत हो गई. वीडीओ की हरकतों से आजिज आकर महिला कर्मी ने थाने में शिकायत की बात कही तो अधिकारी ने खुद को एक आईएएस अफसर का परिचित बचाकर जान से मारने की धमकी दी. पारा पुलिस ने आरोपी वीडीओ के खिलाफ मकदमा दर्ज कर लिया है.

पारा थाना क्षेत्र निवासी महिला ग्राम पंचायत विभाग में संविदा पर तैनात है. वह अपने पति से अलग रहती है. पीड़ित महिला ने आरोप लगााय कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात वीडीओ विजय कुमार से हुई. वीडीओ ने अपनी पत्नी विमलेश की मृत्यु होने की बात कही थी. उसने शादी का प्रस्ताव रखा था. हामी भरने के बाद हम दोनों ने मंदिर में शादी की. इसके बाद किराए के मकान में रहने लगे. इस दौरान वीडियो ने शारीरिक शोषण किया.

पीड़ित ने बताया कि गर्भवती होने पर उसने शादी को कानूनी मान्यता देने की बात कही. कोर्ट में शादी के लिए कहा. इस पर वह टाल-मटोल करने लगा. बाद में पता चला कि विजय की पत्नी जीवित है. उसके तीन बच्चे भी हैं. विरोध करने पर आरोपी ने मुझसे माफी मांग ली. कुछ दिन बाद मैने एक बेटे को जन्म दिया. वह बीमार था. डॉक्टर ने इलाज कराने की सलाह दी थी, लेकिन विजय नहीं माना. इससे बच्चे की मौत हो गई.

वहीं, इस पूरे मामले पर पारा थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया लखनऊ में वीडीओ ने महिला संविदा कर्मी का शोषण किया. पहली पत्नी के जीवित रहते ही उसे मृत बताकर महिला कर्मी से नजदीकियां बढ़ाईं. मंदिर में शादी भी कर ली. फिलहाल, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: लिवइन पार्टनर से कोर्ट मैरिज की; धर्म परिवर्तन के बाद छोड़ा, लखनऊ में FIR दर्ज

यह भी पढ़ें: एलकेजी में पढ़ने वाली छात्रा के साथ वैन चालक ने की गंदी हरकत, परिजनों ने पीटा

लखनऊ : पारा थाना क्षेत्र में एक महिला संविदा कर्मी ने विलेज डेवलपमेंट अफसर (VDO) पर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. गर्भवती होने के बाद उसने बेटे को जन्म दिया, लेकिन बीमार होने के बावजूद आरोपी ने नवजात का उपचार नहीं कराया. इससे उसकी मौत हो गई. वीडीओ की हरकतों से आजिज आकर महिला कर्मी ने थाने में शिकायत की बात कही तो अधिकारी ने खुद को एक आईएएस अफसर का परिचित बचाकर जान से मारने की धमकी दी. पारा पुलिस ने आरोपी वीडीओ के खिलाफ मकदमा दर्ज कर लिया है.

पारा थाना क्षेत्र निवासी महिला ग्राम पंचायत विभाग में संविदा पर तैनात है. वह अपने पति से अलग रहती है. पीड़ित महिला ने आरोप लगााय कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात वीडीओ विजय कुमार से हुई. वीडीओ ने अपनी पत्नी विमलेश की मृत्यु होने की बात कही थी. उसने शादी का प्रस्ताव रखा था. हामी भरने के बाद हम दोनों ने मंदिर में शादी की. इसके बाद किराए के मकान में रहने लगे. इस दौरान वीडियो ने शारीरिक शोषण किया.

पीड़ित ने बताया कि गर्भवती होने पर उसने शादी को कानूनी मान्यता देने की बात कही. कोर्ट में शादी के लिए कहा. इस पर वह टाल-मटोल करने लगा. बाद में पता चला कि विजय की पत्नी जीवित है. उसके तीन बच्चे भी हैं. विरोध करने पर आरोपी ने मुझसे माफी मांग ली. कुछ दिन बाद मैने एक बेटे को जन्म दिया. वह बीमार था. डॉक्टर ने इलाज कराने की सलाह दी थी, लेकिन विजय नहीं माना. इससे बच्चे की मौत हो गई.

वहीं, इस पूरे मामले पर पारा थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया लखनऊ में वीडीओ ने महिला संविदा कर्मी का शोषण किया. पहली पत्नी के जीवित रहते ही उसे मृत बताकर महिला कर्मी से नजदीकियां बढ़ाईं. मंदिर में शादी भी कर ली. फिलहाल, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: लिवइन पार्टनर से कोर्ट मैरिज की; धर्म परिवर्तन के बाद छोड़ा, लखनऊ में FIR दर्ज

यह भी पढ़ें: एलकेजी में पढ़ने वाली छात्रा के साथ वैन चालक ने की गंदी हरकत, परिजनों ने पीटा

Last Updated : Nov 25, 2024, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.