ETV Bharat / state

फिर हाजिर हों केजरीवाल, पैरोल पर हैं अनर्गल बातें नहीं करें, ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा - VD Sharma Interview On ETV Bharat - VD SHARMA INTERVIEW ON ETV BHARAT

एमपी में आखिरी चरण की वोटिंग के लिए प्रचार का शोर शनिवार की शाम थम चुका है. ऐसे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने आगर-मालवा में रोड शो किया. इस दौरान ईटीवी भारत की एमपी ब्यूरो हैड शिफाली पांडे ने उसी चुनावी शोर के बीच वीडी शर्मा से खास बातचीत की.

VD SHARMA EXCLUSIVE INTERVIEW
आगर में चुनाव प्रचार के दौरान वीडी शर्मा से खास बातचीत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 9:54 PM IST

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत (ETV Bharat)

आगर-मालवा। मध्य प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग 13 मई के लिए चुनावी शोर शनिवार की शाम थम गया. ऐसे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने आगर में विशाल रोड शो किया और बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए वोट मांगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में वीडी शर्मा ने कई मुद्दों पर बेबाकी से जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा वहीं कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी इतिहास दर्ज करने जा रही है.

'लोकसभा में इतिहास रचेगी बीजेपी'

लोकसभा चुनाव में एमपी में क्या वाकई बीजेपी इतिहास रचने जा रही है इस सवाल के जवाब में वीडी शर्मा ने कहा कि एमपी में बीजेपी 29 में से 29 सीटें जीतेगी और नया इतिहास रचेगी वहीं उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी को सर्वाधिक वोट शेयर मिलेगा और बीजेपी इसमें नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है. जब उनसे दो चरणों में कम वोटिंग को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चौथे चरण में बंपर वोटिंग होगी.

'केजरीवाल कर रहे अनर्गल बातें'

जेल से रिहा होते ही अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है और उन्होंने प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मोदी आगे चलकर अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे और देश वन नेशन वन लीडर की तरफ जा रहा है. इसके जवाब में वीडी शर्मा ने केजरीवाल को जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि ये हार की खीज है और अनर्गल आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. मोदीजी को सर्टिफिकेट केजरीवाल नहीं देंगे. उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए वे पैरोल पर हैं और अनर्गल बातें नहीं करें. कोर्ट ने कहा है कि वे इस बात का ध्यान रखें. उन्हें कोर्ट में फिर हाजिर होना है.

'काम करेंगे तो अच्छा नहीं तो नमस्ते'

इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षयकांति बम के बीजेपी में शामिल होने के बाद वीडी शर्मा ने अपने बयान में उन्हें खोटा सिक्का बताया था इसे लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे पर जो आते हैं उसे सहज स्वीकार किया जाता है. अगर वो बीजेपी की पद्धित के हिसाब से काम करेंगे तो अच्छा है नहीं तो नमस्ते हो जाएगी.चाहे वो कोई भी हो. बीजेपी अपना काम अपनी पद्धित से करती है. वे भी उसी हिसाब से काम करते हैं, तो किसी को भी बीजेपी में शामिल होने में कोई परेशानी नहीं है.

ये भी पढ़ें:

सीएम मोहन यादव ने ईटीवी भारत को बताया यूपी, बिहार, एमपी में कहां है सबसे मुश्किल इम्तिहान, किस राज्य से आयेंगी बंपर सीटें

मणिशंकर अय्यर पर बरसे कैलाश विजयवर्गीय, बोले-पाकिस्तान का नमक खाते हैं तो वहीं जाकर रहें,भारत को उनकी सलाह की जरुरत नहीं

मैं पद के लिए राजनीति में नहीं, चुनाव मेरे लिए जनता की सेवा, ETV भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले शिवराज

वीडी शर्मा क्या केंद्रीय मंत्री बनेंगे

केन्द्रीय मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो कार्यकर्ता हैं और उसी हिसाब से काम करते हैं ,जो जिम्मेदारी मिलती है उसी जिम्मेदारी से आगे बढ़ने का काम करते हैं. किसको क्या बनना है यह तो मोदीजी,अमित शाह ,राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेतृत्व तय करता है इसमें किसी की दखलांदाजी नहीं होती.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत (ETV Bharat)

आगर-मालवा। मध्य प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग 13 मई के लिए चुनावी शोर शनिवार की शाम थम गया. ऐसे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने आगर में विशाल रोड शो किया और बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए वोट मांगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में वीडी शर्मा ने कई मुद्दों पर बेबाकी से जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा वहीं कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी इतिहास दर्ज करने जा रही है.

'लोकसभा में इतिहास रचेगी बीजेपी'

लोकसभा चुनाव में एमपी में क्या वाकई बीजेपी इतिहास रचने जा रही है इस सवाल के जवाब में वीडी शर्मा ने कहा कि एमपी में बीजेपी 29 में से 29 सीटें जीतेगी और नया इतिहास रचेगी वहीं उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी को सर्वाधिक वोट शेयर मिलेगा और बीजेपी इसमें नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है. जब उनसे दो चरणों में कम वोटिंग को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चौथे चरण में बंपर वोटिंग होगी.

'केजरीवाल कर रहे अनर्गल बातें'

जेल से रिहा होते ही अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है और उन्होंने प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मोदी आगे चलकर अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे और देश वन नेशन वन लीडर की तरफ जा रहा है. इसके जवाब में वीडी शर्मा ने केजरीवाल को जमकर आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि ये हार की खीज है और अनर्गल आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. मोदीजी को सर्टिफिकेट केजरीवाल नहीं देंगे. उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए वे पैरोल पर हैं और अनर्गल बातें नहीं करें. कोर्ट ने कहा है कि वे इस बात का ध्यान रखें. उन्हें कोर्ट में फिर हाजिर होना है.

'काम करेंगे तो अच्छा नहीं तो नमस्ते'

इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षयकांति बम के बीजेपी में शामिल होने के बाद वीडी शर्मा ने अपने बयान में उन्हें खोटा सिक्का बताया था इसे लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे पर जो आते हैं उसे सहज स्वीकार किया जाता है. अगर वो बीजेपी की पद्धित के हिसाब से काम करेंगे तो अच्छा है नहीं तो नमस्ते हो जाएगी.चाहे वो कोई भी हो. बीजेपी अपना काम अपनी पद्धित से करती है. वे भी उसी हिसाब से काम करते हैं, तो किसी को भी बीजेपी में शामिल होने में कोई परेशानी नहीं है.

ये भी पढ़ें:

सीएम मोहन यादव ने ईटीवी भारत को बताया यूपी, बिहार, एमपी में कहां है सबसे मुश्किल इम्तिहान, किस राज्य से आयेंगी बंपर सीटें

मणिशंकर अय्यर पर बरसे कैलाश विजयवर्गीय, बोले-पाकिस्तान का नमक खाते हैं तो वहीं जाकर रहें,भारत को उनकी सलाह की जरुरत नहीं

मैं पद के लिए राजनीति में नहीं, चुनाव मेरे लिए जनता की सेवा, ETV भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले शिवराज

वीडी शर्मा क्या केंद्रीय मंत्री बनेंगे

केन्द्रीय मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो कार्यकर्ता हैं और उसी हिसाब से काम करते हैं ,जो जिम्मेदारी मिलती है उसी जिम्मेदारी से आगे बढ़ने का काम करते हैं. किसको क्या बनना है यह तो मोदीजी,अमित शाह ,राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेतृत्व तय करता है इसमें किसी की दखलांदाजी नहीं होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.