झालावाड़. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को झालावाड़ में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के संकल्प पत्र को मोदी का गारंटी कार्ड बताया. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ वादा ही नहीं करती, वादों को सौ प्रतिशत पूरा करने वाली पार्टी है. उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को GYAN पर आधारित बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र G-गरीब ,Y-युवा, A-अन्नदाता, N-नारी के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना काल से संकल्प पत्र की तैयारी शुरू हुई.
मुफ्त राशन योजना आगे भी जारी रहेगी: उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रो पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट की दवाई मिलती रहेगी. मोदी सरकार के अगले टर्म में 3 करोड़ और नये पीएम आवास बनाने का संकल्प लिया गया है. वहीं आगामी दिनों में पीएम सूर्य घर योजना के तहत ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से काम होगा. केंद्र सरकार मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने जा रही है.
उन्होंने कहा कि स्वनिधि योजना में 50 हजार की लिमिट को भी बढ़ाया जाएगा और इसे शहरों से छोटे कस्बों और गांवों तक ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही ट्रांसजेंडर को पहचान देने का काम किया है. श्री अन्न योजना पर फोकस किया जाएगा. इससे मोटा अनाज पैदा करने वाले 2 करोड़ से ज्यादा छोटे किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में 1 करोड़ लखपति दीदी बनी हैं. उन्हें 3 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सोशल, फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देगी. सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर में नई यूनिवर्सिटी, नए मेडिकल कॉलेज और आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे. वहीं देश के कोने-कोने तक वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारी सरकार ग्रीन एनर्जी और एनर्जी में आत्मनिर्भरता के लिए काम कर रही है. पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने, ग्रीन हाइड्रोजन रिनेयुवल एनर्जी, गोबर धन एवं बायोफ्यूल आदि पर तेजी से काम होगा.
आने वाला समय युवाओं के लिए बड़े अवसर वाला होगा: राजे ने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म तथा गुड, डीजिटल और डाटा गवर्नेंस के लिए देश में आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम तैयार किया जाएगा. राजे ने कहा कि भाजपा की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी. भ्रष्टाचारियों पर निरंतर सख्त कार्रवाई होती रहेगी. यह मोदी की गारंटी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र पर 4 जून के बाद परिणाम आते ही काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश ने चंद्रयान की सफलता देखी. अब हम गगन यान का गौरव अनुभव करेंगे. आंतकवाद के खिलाफ जीरों टोलरेंस, सीमाओं पर मजबूत आधारभूत ढांचा, नक्सली गतिविधियों को खत्म करना और सशस्त्र बलों की क्षमता बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश मे हम न्याय सहिंता लागू करेंगे, नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे. रोजगार के अवसर पैदा करेंगे और निर्यात को बढ़ावा देंगे.