ETV Bharat / state

महालक्ष्मी को प्रिय है टेसू का फूल, मां को अर्पित करने से रातों-रात हो जाएंगे मालामाल - Vastu Tips Of Tesu Flowers

Vastu Tips Of Tesu Flowers:होली के त्योहार में टेसू के फूलों का उपयोग किया जाता है. इससे प्राकृतिक रंग बनाए जाते हैं. इसके अलावा यह फूल माता लक्ष्मी को भी अर्पित किए जाते हैं. पढ़िए टेसू के फूलों का उपयोग.

Vastu Tips Of Tesu Flowers
माता लक्ष्मी को प्रिय है टेसू का फूल, मां को अर्पित करने से रातोंरात हो जाएंगे मालामाल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 10:46 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 12:16 PM IST

छिंदवाड़ा। देशभर में होली के त्योहार को लेकर लोगों में उमंग है. 6 दिन बाद यानि की 25 मार्च को होली का त्योहार है. रंगों के इस त्योहार के लिए लोग प्राकृतिक रंग बनाते हैं. जिसके लिए अलग-अलग चीजों का उपयोग करते हैं. इसके साथ ही होली आते ही टेसू के फूल की चर्चा भी प्राकृतिक रंग बनाने के लिए होने लगती है, लेकिन क्या आपको मालूम है, इन फूलों की एक और खास विशेषता है. जो वास्तु के हिसाब से आपको रातों-रात मालामाल कर सकती है.

Vastu Tips Of Tesu Flowers
टेसू के फूल

घर में रखने से आती है सकारात्मक ऊर्जा

ज्योतिषाचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर वैभव आलोनी ने बताया कि टेसू के फूल में देवी देवता वास करते हैं. यह फूल इतना चमत्कारिक होता है कि इसे घर में रखने से सारी समस्याएं दूर हो जाती है. टेसू के फूल घर में रखने से सुंदरता तो बढ़ाते हैं. साथ में से सकारात्मक ऊर्जा भी आती है.

तिजोरी में रखें टेसू का फूल, हो जाएंगे मालामाल

ज्योतिषाचार्य का कहना है कि 'वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. उसे टेसू का फूल मालामाल कर सकता है. इसके लिए उसे एक सफेद कपड़े में टेसू के फूल को नारियल के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें. इससे उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी या फिर किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगी हो या नजर का दोष हो तो टेसू के ताजे फूल या फिर सूखे हुए फूलों का उपयोग करके उसे इस परेशानी से राहत मिल जाएगी.

Vastu Tips Of Tesu Flowers
लक्ष्मी जी को अर्पित होते हैं टेसू के फूल

माता लक्ष्मी को प्रिय है ये फूल होगी कृपा

डॉ वैभव आलोनी ने बताया कि शास्त्रों में बताया गया है कि टेसू का फूल माता लक्ष्मी को प्रिय है. माता लक्ष्मी को टेसू का फूल अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. अगर शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी को यह फूल चढ़ाएं, तो बेहद शुभ माना जाता है. माता लक्ष्मी के साथ-साथ ही शुक्र देव भी इससे प्रसन्न होते हैं.

यहां पढ़ें...

शापित गांव जहां होली के नाम से ही पसर जाता है सन्नाटा, देवी के प्रकोप से यहां होलिका दहन करना पाप

मौसम की भविष्यवाणी: साल 2024 में भारी अकाल या भीषण बाढ़, जलती होलिका से होगा खुलासा

टेसू के फूल के हैं आयुर्वेदिक फायदे

आयुर्वेद के अनुसार इस पेड़ का उपयोग कृमि नाशक टॉनिक के रूप में किया जाता है. टेसू की पत्तियों में ग्लूकोसाइड, लाईनोलिक एसिड, फोलिक एसिड और लिंगोसेरिक एसिड बहुत मात्रा में पाए जाते हैं. जिसकी वजह से पेट के संक्रमण को रोकने त्वचा के संक्रमण को कम करने बुखार के लिए मोतियाबिंद के इलाज में शरीर की सूजन को कम करने सहित कई बीमारियों में इसका उपयोग किया जाता है.

छिंदवाड़ा। देशभर में होली के त्योहार को लेकर लोगों में उमंग है. 6 दिन बाद यानि की 25 मार्च को होली का त्योहार है. रंगों के इस त्योहार के लिए लोग प्राकृतिक रंग बनाते हैं. जिसके लिए अलग-अलग चीजों का उपयोग करते हैं. इसके साथ ही होली आते ही टेसू के फूल की चर्चा भी प्राकृतिक रंग बनाने के लिए होने लगती है, लेकिन क्या आपको मालूम है, इन फूलों की एक और खास विशेषता है. जो वास्तु के हिसाब से आपको रातों-रात मालामाल कर सकती है.

Vastu Tips Of Tesu Flowers
टेसू के फूल

घर में रखने से आती है सकारात्मक ऊर्जा

ज्योतिषाचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर वैभव आलोनी ने बताया कि टेसू के फूल में देवी देवता वास करते हैं. यह फूल इतना चमत्कारिक होता है कि इसे घर में रखने से सारी समस्याएं दूर हो जाती है. टेसू के फूल घर में रखने से सुंदरता तो बढ़ाते हैं. साथ में से सकारात्मक ऊर्जा भी आती है.

तिजोरी में रखें टेसू का फूल, हो जाएंगे मालामाल

ज्योतिषाचार्य का कहना है कि 'वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. उसे टेसू का फूल मालामाल कर सकता है. इसके लिए उसे एक सफेद कपड़े में टेसू के फूल को नारियल के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें. इससे उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी या फिर किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगी हो या नजर का दोष हो तो टेसू के ताजे फूल या फिर सूखे हुए फूलों का उपयोग करके उसे इस परेशानी से राहत मिल जाएगी.

Vastu Tips Of Tesu Flowers
लक्ष्मी जी को अर्पित होते हैं टेसू के फूल

माता लक्ष्मी को प्रिय है ये फूल होगी कृपा

डॉ वैभव आलोनी ने बताया कि शास्त्रों में बताया गया है कि टेसू का फूल माता लक्ष्मी को प्रिय है. माता लक्ष्मी को टेसू का फूल अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. अगर शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी को यह फूल चढ़ाएं, तो बेहद शुभ माना जाता है. माता लक्ष्मी के साथ-साथ ही शुक्र देव भी इससे प्रसन्न होते हैं.

यहां पढ़ें...

शापित गांव जहां होली के नाम से ही पसर जाता है सन्नाटा, देवी के प्रकोप से यहां होलिका दहन करना पाप

मौसम की भविष्यवाणी: साल 2024 में भारी अकाल या भीषण बाढ़, जलती होलिका से होगा खुलासा

टेसू के फूल के हैं आयुर्वेदिक फायदे

आयुर्वेद के अनुसार इस पेड़ का उपयोग कृमि नाशक टॉनिक के रूप में किया जाता है. टेसू की पत्तियों में ग्लूकोसाइड, लाईनोलिक एसिड, फोलिक एसिड और लिंगोसेरिक एसिड बहुत मात्रा में पाए जाते हैं. जिसकी वजह से पेट के संक्रमण को रोकने त्वचा के संक्रमण को कम करने बुखार के लिए मोतियाबिंद के इलाज में शरीर की सूजन को कम करने सहित कई बीमारियों में इसका उपयोग किया जाता है.

Last Updated : Mar 19, 2024, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.