ETV Bharat / state

दौलत शोहरत दिलाने वाले ये 5 पौधे घर लाएं तो जान लें लगाने की सही दिशा, काटता है शनि दोष - Lucky Plants For Home Vastu Tips - LUCKY PLANTS FOR HOME VASTU TIPS

वास्तु शास्त्र में जितना दूसरी चीजों का महत्व है उतना ही पौधों का. ऐसे में कई पौधों को बड़ा ही चमत्कारी माना गया है. इन 5 लकी पौधों को लगाने से ना केवल आपकी घर की खूबसूरती में चार चांद लगते हैं बल्कि आपकी किस्मत भी बदल जाएगी. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन 5 पौधों को सही दिशा में लगाने से जीवन में किसी प्रकार की कमी नहीं रहती.

Lucky Plants For Home Vastu Tips
दौलत शोहरत दिलाने वाले 5 पौधे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 10:05 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 12:52 PM IST

Vastu Tips For Plants: वास्तु शास्त्र का आज के समय में बहुत ज्यादा महत्व है. कई लोग तो ऐसे हैं कि वास्तु के हिसाब से घर में सब कुछ सही करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. यहां तक की बड़े-बड़े घरों में भी तोड़फोड़ करवा देते हैं, जिससे वास्तु के हिसाब से सब कुछ सेट किया जा सके. वास्तु टिप्स में आज बात करेंगे ऐसे 5 पौधों की, जिन्हें घर में लगाते ही आपका जीवन, किस्मत सब कुछ बदल सकती है.

'ये 5 पौधे बदलेंगे किस्मत'

मनगवां के रहने वाले ज्योतिष आचार्य गृह वास्तु के विशेषज्ञ पं. शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि "वास्तु के अनुसार जीवन में खुशहाली लाने के लिए अगर ये 5 पेड़ घर में लोग लगा लेते हैं तो ये बहुत ही शुभ होता है. जिन 5 पेड़ों की बात कर रहे हैं उनमें तुलसी, शमी, मनी प्लांट, अपराजिता और स्पाइडर का पौधा है. इन सभी पौधों को वास्तु के मुताबिक सही दिशा में घर में लगाने से इसके कई फायदे होते हैं. या यूं कहें कि ये पौधे लोगों की किस्मत बदलने वाले होते हैं."

तुलसी का पौधा

वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा बहुत ही लाभदायक बताया गया है. ये घर से पूर्व, पश्चिम और उत्तर में होना चाहिए. यह हमेशा ऑक्सीजन देता है और यही वजह है कि ये घर की समस्त नेगेटिव ऊर्जा को नष्ट करता है. ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए.

शमी का पौधा

दूसरा है शमी का पेड़. ये घर के उत्तर या पूर्व में हो, घर से निकलते समय ये दाहिने ओर होना चाहिए. शमी का पेड़ वास्तु के हिसाब से घर के सही दिशा में लगाने से इसके कई लाभ होते हैं. जिसमें सबसे बड़ा लाभ है शनि का खराब प्रभाव रुकता है और धन का आगमन होता है.

मनी प्लांट का पौधा

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट नाम का ये पौधा सुख सुविधा धन आगमन वाला पौधा माना जाता है. ये शुक्र से संबंधित पौधा है और ये पौधा सौभाग्य को बढ़ाता है. ये पौधा घर के उत्तर दिशा में होना चाहिए.

अपराजिता का पौधा

अपराजिता का पौधा पूर्व-उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी विष्णु जी और महादेव प्रसन्न रहते हैं. यह व्यापार वृद्धि में सहायक होता है.

ये भी पढ़ें:

भूलनबेल को कर दिया क्रॉस तो भूल जाओगे रास्ता, जानें कौन सा पौधा है जिसका नाम लेना भी है खतरनाक!

अनोखी दुनिया पातालकोट में मिलेगी हर मर्ज की दवा, आयुर्वेदिक नर्सरी में तैयार हो रहे हजारों औषधि पौधे

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट का वास्तु में बड़ा स्थान है. स्पाइडर प्लांट एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है. इसे पूर्व और उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. यह पूरे घर में शुद्ध हवा देता है. स्पाइडर प्लांट स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. स्पाइडर प्लांट घर में लगाने से घर के सदस्यों का तनाव कम होता है. इसे भाग्य का पौधा माना गया है. यह जिस घर में होता है उसकी किस्मत चमक जाती है.

Vastu Tips For Plants: वास्तु शास्त्र का आज के समय में बहुत ज्यादा महत्व है. कई लोग तो ऐसे हैं कि वास्तु के हिसाब से घर में सब कुछ सही करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. यहां तक की बड़े-बड़े घरों में भी तोड़फोड़ करवा देते हैं, जिससे वास्तु के हिसाब से सब कुछ सेट किया जा सके. वास्तु टिप्स में आज बात करेंगे ऐसे 5 पौधों की, जिन्हें घर में लगाते ही आपका जीवन, किस्मत सब कुछ बदल सकती है.

'ये 5 पौधे बदलेंगे किस्मत'

मनगवां के रहने वाले ज्योतिष आचार्य गृह वास्तु के विशेषज्ञ पं. शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि "वास्तु के अनुसार जीवन में खुशहाली लाने के लिए अगर ये 5 पेड़ घर में लोग लगा लेते हैं तो ये बहुत ही शुभ होता है. जिन 5 पेड़ों की बात कर रहे हैं उनमें तुलसी, शमी, मनी प्लांट, अपराजिता और स्पाइडर का पौधा है. इन सभी पौधों को वास्तु के मुताबिक सही दिशा में घर में लगाने से इसके कई फायदे होते हैं. या यूं कहें कि ये पौधे लोगों की किस्मत बदलने वाले होते हैं."

तुलसी का पौधा

वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा बहुत ही लाभदायक बताया गया है. ये घर से पूर्व, पश्चिम और उत्तर में होना चाहिए. यह हमेशा ऑक्सीजन देता है और यही वजह है कि ये घर की समस्त नेगेटिव ऊर्जा को नष्ट करता है. ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए.

शमी का पौधा

दूसरा है शमी का पेड़. ये घर के उत्तर या पूर्व में हो, घर से निकलते समय ये दाहिने ओर होना चाहिए. शमी का पेड़ वास्तु के हिसाब से घर के सही दिशा में लगाने से इसके कई लाभ होते हैं. जिसमें सबसे बड़ा लाभ है शनि का खराब प्रभाव रुकता है और धन का आगमन होता है.

मनी प्लांट का पौधा

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट नाम का ये पौधा सुख सुविधा धन आगमन वाला पौधा माना जाता है. ये शुक्र से संबंधित पौधा है और ये पौधा सौभाग्य को बढ़ाता है. ये पौधा घर के उत्तर दिशा में होना चाहिए.

अपराजिता का पौधा

अपराजिता का पौधा पूर्व-उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी विष्णु जी और महादेव प्रसन्न रहते हैं. यह व्यापार वृद्धि में सहायक होता है.

ये भी पढ़ें:

भूलनबेल को कर दिया क्रॉस तो भूल जाओगे रास्ता, जानें कौन सा पौधा है जिसका नाम लेना भी है खतरनाक!

अनोखी दुनिया पातालकोट में मिलेगी हर मर्ज की दवा, आयुर्वेदिक नर्सरी में तैयार हो रहे हजारों औषधि पौधे

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट का वास्तु में बड़ा स्थान है. स्पाइडर प्लांट एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है. इसे पूर्व और उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. यह पूरे घर में शुद्ध हवा देता है. स्पाइडर प्लांट स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. स्पाइडर प्लांट घर में लगाने से घर के सदस्यों का तनाव कम होता है. इसे भाग्य का पौधा माना गया है. यह जिस घर में होता है उसकी किस्मत चमक जाती है.

Last Updated : Sep 20, 2024, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.