ETV Bharat / state

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये खास उपाय

घर का वास्तु सही नहीं होने की वजह से कई बार बिना चाहे भी आर्थिक तंगी और कर्ज बढ़ता है.

वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र (फोटो ईटीवी भारत GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

बीकानेर. कोई भी व्यक्ति कर्ज के बोझ में नहीं दबना चाहता, लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं, जिसके आगे मजबूर होकर कर्ज लेना पड़ जाता है. लगातार बढ़ते कर्ज की वजह से व्यक्ति मानसिक तनाव में भी रहने लगता है. कभी-कभी कर्ज का बोझ इतना हो जाता है व्यक्ति को समझ नहीं आता क्या करे. ऐसे में इसकी एक परेशानी का कारण घर का वास्तु दोष भी हो सकता है.

प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की वायव्य दिशा में वास्तु दोष होने पर कर्ज लेने की स्थिति उत्पन्न होती है. इसकी वजह से व्यक्ति बिना आवश्यकता के ही कर्ज के चक्कर में फंस जाता है. घर के अग्निकोण (दक्षिण-पूर्व) में वास्तु दोष होने पर खर्चे इतने बढ़ जाते हैं कि कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी तो प्रतिष्ठा भी दांव पर लग जाती है.

पढ़ें: Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसे हों घर के दरवाजे, ताकि मिलता रहे शुभफल, यहां जानिए

ईशान दिशा दोष : घर की ईशान दिशा (उत्तर-पूर्व ) में वास्तु दोष होने पर घर का मुखिया गलत मार्गदर्शन से कर्ज के चक्कर में फंसता है. ईशान दिशा में वास्तु दोष के कारण शेयर मार्केट, जुआ ,सट्टा, लाटरी से धन कमाने के लालच में कई लोग बिना बात ही कर्जदार बन जाते हैं. वास्तु के अनुसार, यदि घर के मुखिया का बेडरूम वायव्य दिशा में हो तो इससे व्यवसाय में हानि होने लगती है, जिसकी वजह से कर्ज लेने की स्थिति उत्पन्न होने लगती है.

नमक का कटोरा : वास्तु के अनुसार घर में बाथरूम दक्षिण-पश्चिम हिस्से में नहीं होना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिशा में बाथरूम होने से कर्ज में डूब सकते हैं. यदि दक्षिण-पश्चिम में बाथरूम बन गया हो तो उसके कोने में एक कटोरी में नमक भरकर रख दें. इससे वास्तु दोष दूर होता है.

पढ़ें: VASTU TIPS : घर की साफ-सफाई के लिए भूलकर भी इन कपड़ों का न करें इस्तेमाल

बर्तन जूठा न छोड़ें : कुछ लोग खाना खाने के बाद बर्तन जूठे ही छोड़ देते हैं. जबकि वास्तु के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे धन की हानि होती है और कर्ज के साथ दरिद्रता भी बढ़ती है. कई बार रात्रि में भोजन के बाद किचन में बर्तन जूठे छोड़ देते हैं और रात भर वे बर्तन जूठ पड़े रहते हैं और अगले दिन सुबह हम साफ करते हैं. यह एक प्रकार का वास्तु दोष है और ऐसा नहीं करना चाहिए.

मंगलवार को चुकाएं पहली किश्त : वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि अपने लोन या कर्ज लिया है उसकी पहली किस्त मंगलवार के दिन चुकानी चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से कर्ज से बहुत जल्दी छुटकारा मिल सकता है.

बीकानेर. कोई भी व्यक्ति कर्ज के बोझ में नहीं दबना चाहता, लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं, जिसके आगे मजबूर होकर कर्ज लेना पड़ जाता है. लगातार बढ़ते कर्ज की वजह से व्यक्ति मानसिक तनाव में भी रहने लगता है. कभी-कभी कर्ज का बोझ इतना हो जाता है व्यक्ति को समझ नहीं आता क्या करे. ऐसे में इसकी एक परेशानी का कारण घर का वास्तु दोष भी हो सकता है.

प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की वायव्य दिशा में वास्तु दोष होने पर कर्ज लेने की स्थिति उत्पन्न होती है. इसकी वजह से व्यक्ति बिना आवश्यकता के ही कर्ज के चक्कर में फंस जाता है. घर के अग्निकोण (दक्षिण-पूर्व) में वास्तु दोष होने पर खर्चे इतने बढ़ जाते हैं कि कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी तो प्रतिष्ठा भी दांव पर लग जाती है.

पढ़ें: Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसे हों घर के दरवाजे, ताकि मिलता रहे शुभफल, यहां जानिए

ईशान दिशा दोष : घर की ईशान दिशा (उत्तर-पूर्व ) में वास्तु दोष होने पर घर का मुखिया गलत मार्गदर्शन से कर्ज के चक्कर में फंसता है. ईशान दिशा में वास्तु दोष के कारण शेयर मार्केट, जुआ ,सट्टा, लाटरी से धन कमाने के लालच में कई लोग बिना बात ही कर्जदार बन जाते हैं. वास्तु के अनुसार, यदि घर के मुखिया का बेडरूम वायव्य दिशा में हो तो इससे व्यवसाय में हानि होने लगती है, जिसकी वजह से कर्ज लेने की स्थिति उत्पन्न होने लगती है.

नमक का कटोरा : वास्तु के अनुसार घर में बाथरूम दक्षिण-पश्चिम हिस्से में नहीं होना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिशा में बाथरूम होने से कर्ज में डूब सकते हैं. यदि दक्षिण-पश्चिम में बाथरूम बन गया हो तो उसके कोने में एक कटोरी में नमक भरकर रख दें. इससे वास्तु दोष दूर होता है.

पढ़ें: VASTU TIPS : घर की साफ-सफाई के लिए भूलकर भी इन कपड़ों का न करें इस्तेमाल

बर्तन जूठा न छोड़ें : कुछ लोग खाना खाने के बाद बर्तन जूठे ही छोड़ देते हैं. जबकि वास्तु के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे धन की हानि होती है और कर्ज के साथ दरिद्रता भी बढ़ती है. कई बार रात्रि में भोजन के बाद किचन में बर्तन जूठे छोड़ देते हैं और रात भर वे बर्तन जूठ पड़े रहते हैं और अगले दिन सुबह हम साफ करते हैं. यह एक प्रकार का वास्तु दोष है और ऐसा नहीं करना चाहिए.

मंगलवार को चुकाएं पहली किश्त : वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि अपने लोन या कर्ज लिया है उसकी पहली किस्त मंगलवार के दिन चुकानी चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से कर्ज से बहुत जल्दी छुटकारा मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.