ETV Bharat / state

आरपीएससी: इस माह से मई 2025 तक इन परीक्षाओं का होगा आयोजन, जानिए परीक्षाओं का शेड्यूल - RPSC exams schedule till 2025

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 5:26 PM IST

आरपीएससी की ओर से जून माह से मई 2025 तक विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन होगा. इनमें आरएएस मुख्य परीक्षा 2023, लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय, पीआरओ परीक्षा 2024 व अन्य शामिल हैं.

RPSC exam schedule
आरपीएससी परीक्षा केलैंडर (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का दौर इसी माह से शुरू हुआ है, जो अगले वर्ष मई तक जारी रहेगा. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं होंगी. इनमें 10 लाख से ज्यादा बेरोजगार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. ये परीक्षाएं 2207 पदों के लिए होनी है. इनमें रविवार 30 जून को सहायक अभियंता परीक्षा 2023 का आयोजन होगा. जबकि इससे पहले 19 जून को एक्सप्लोरेशन एंड एक्सकेवेशन अधिकारी 2023 की परीक्षा हो चुकी है. जानिए शेष परीक्षाओं का शेड्यूल.

आरपीएससी की परीक्षाओं का दौरा जारी है. रविवार को सहायक अभियंता यांत्रिकी (भूजल विभाग) परीक्षा 2023 का आयोजन होने जा रहा है. 12 पदों के लिए 11913 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इसके बाद 14 जुलाई को विधि रचनाकार परीक्षा 2024 का आयोजन होगा. इसमें 9 पदों के लिए 13064 अभ्यर्थी हैं. 20 से 21 जुलाई को आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन होगा. 972 पदों के लिए 19349 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 3 और 4 अगस्त 2024 को आर्काइव डिपार्टमेंट रिक्रूटमेंट 2024 का आयोजन होगा. इसमें 8 पदों के लिए 7175 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. अस्सिटेंट स्टेटिकल ऑफीसर (कृषि विभाग) 2024 का आयोजन 25 अगस्त को होगा. इसमें 10 पदों के लिए 13480 पंजीकृत हैं.

पढ़ें: सहायक अभियंता यांत्रिकी प्रतियोगी परीक्षा 2023: अजमेर जिला मुख्यालय पर 12 पदों के लिए कल होगी परीक्षा - RPSC AEn Mechanical exam 2023

असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत कॉलेज शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 8 से 15 सितंबर तक होगा. इस परीक्षा में 41162 अभ्यर्थी 200 पदों के लिए परीक्षा देंगे. प्रोग्रामर परीक्षा 2024 का आयोजन 27 अक्टूबर को होगा. 216 पदों के लिए 65538 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 17 से 21 नवंबर को होगा. इसमें 52 पदों के लिए 1 लाख 21 हजार 474 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 28 से 31 दिसंबर को होगा. 347 पदों के लिए 5 लाख 61 हज़ार 472 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

पढ़ें: आरएएस मेंस को स्थगित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लामबंद, बोले- RPSC ने नहीं दिया समय

लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय (स्कूल शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 16 फरवरी, 2025 को होगा. 300 पदों के लिए 91830 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) परीक्षा 2024 का आयोजन 23 मार्च 2025 को होगा. 6 पदों के लिए 33720 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. एग्रीकल्चर ऑफिसर परीक्षा 2024 का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को होगा. इसमें 25 पदों के लिए 10393 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसी प्रकार पीटीआई और लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 4 से 6 मई 2025 को होगा. इसमें 40 पदों के लिए 12173 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

पढ़ें: आरपीएससी: असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई प्रतियोगी परीक्षा-2023 के इन विषयों की मॉडल उत्तरकुंजी जारी - RPSC

यह हुई परीक्षा: एक्सप्लोरेशन एंड एक्सकैवेशन अधिकारी (पुरातत्व विभाग) परीक्षा 2023 प्रयोजन 19 जून को हो चुका है. यह परीक्षा एक पद के लिए हुई थी. इसमें 8063 अभ्यर्थी पंजीकृत है. इसी दिन एक्सप्लोरेशन एंड एक्सकैवेशन अधिकारी परीक्षा (क्यूरेटर) 2023 आयोजन भी 19 जून को हुआ था. 9 पदों के लिए 9027 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का दौर इसी माह से शुरू हुआ है, जो अगले वर्ष मई तक जारी रहेगा. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं होंगी. इनमें 10 लाख से ज्यादा बेरोजगार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. ये परीक्षाएं 2207 पदों के लिए होनी है. इनमें रविवार 30 जून को सहायक अभियंता परीक्षा 2023 का आयोजन होगा. जबकि इससे पहले 19 जून को एक्सप्लोरेशन एंड एक्सकेवेशन अधिकारी 2023 की परीक्षा हो चुकी है. जानिए शेष परीक्षाओं का शेड्यूल.

आरपीएससी की परीक्षाओं का दौरा जारी है. रविवार को सहायक अभियंता यांत्रिकी (भूजल विभाग) परीक्षा 2023 का आयोजन होने जा रहा है. 12 पदों के लिए 11913 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इसके बाद 14 जुलाई को विधि रचनाकार परीक्षा 2024 का आयोजन होगा. इसमें 9 पदों के लिए 13064 अभ्यर्थी हैं. 20 से 21 जुलाई को आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन होगा. 972 पदों के लिए 19349 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 3 और 4 अगस्त 2024 को आर्काइव डिपार्टमेंट रिक्रूटमेंट 2024 का आयोजन होगा. इसमें 8 पदों के लिए 7175 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. अस्सिटेंट स्टेटिकल ऑफीसर (कृषि विभाग) 2024 का आयोजन 25 अगस्त को होगा. इसमें 10 पदों के लिए 13480 पंजीकृत हैं.

पढ़ें: सहायक अभियंता यांत्रिकी प्रतियोगी परीक्षा 2023: अजमेर जिला मुख्यालय पर 12 पदों के लिए कल होगी परीक्षा - RPSC AEn Mechanical exam 2023

असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत कॉलेज शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 8 से 15 सितंबर तक होगा. इस परीक्षा में 41162 अभ्यर्थी 200 पदों के लिए परीक्षा देंगे. प्रोग्रामर परीक्षा 2024 का आयोजन 27 अक्टूबर को होगा. 216 पदों के लिए 65538 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 17 से 21 नवंबर को होगा. इसमें 52 पदों के लिए 1 लाख 21 हजार 474 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 28 से 31 दिसंबर को होगा. 347 पदों के लिए 5 लाख 61 हज़ार 472 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

पढ़ें: आरएएस मेंस को स्थगित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लामबंद, बोले- RPSC ने नहीं दिया समय

लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय (स्कूल शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 16 फरवरी, 2025 को होगा. 300 पदों के लिए 91830 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) परीक्षा 2024 का आयोजन 23 मार्च 2025 को होगा. 6 पदों के लिए 33720 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. एग्रीकल्चर ऑफिसर परीक्षा 2024 का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को होगा. इसमें 25 पदों के लिए 10393 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इसी प्रकार पीटीआई और लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज शिक्षा) परीक्षा 2024 का आयोजन 4 से 6 मई 2025 को होगा. इसमें 40 पदों के लिए 12173 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

पढ़ें: आरपीएससी: असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई प्रतियोगी परीक्षा-2023 के इन विषयों की मॉडल उत्तरकुंजी जारी - RPSC

यह हुई परीक्षा: एक्सप्लोरेशन एंड एक्सकैवेशन अधिकारी (पुरातत्व विभाग) परीक्षा 2023 प्रयोजन 19 जून को हो चुका है. यह परीक्षा एक पद के लिए हुई थी. इसमें 8063 अभ्यर्थी पंजीकृत है. इसी दिन एक्सप्लोरेशन एंड एक्सकैवेशन अधिकारी परीक्षा (क्यूरेटर) 2023 आयोजन भी 19 जून को हुआ था. 9 पदों के लिए 9027 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.