वाराणसी: जिले के चौबेपुर क्षेत्र के कैथी के समीप भंदहा नहर पर आगे जा रही ट्रक और बस में गुरुवार जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें 25 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भर्ती कराया गया. गंभीर रुप से घायल 10 लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
वाराणसी से गाजीपुर जा रही सूर्यवंशी ट्रैवल की बस ने आगे चल रही ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. घायलों में ताहिर अहमद (40 वर्ष), रीना यादव (32 वर्ष), पंकज दुबे (35 वर्ष) निवासी गाजीपुर, बिंदु मती (45 वर्ष), छोटेलाल (42 वर्ष), सोमनाथ (50 वर्ष) गाजीपुर निवासी सैदपुर, काजल (23 वर्ष) निवासी सकलपुरा जिला बांसडीह, राकेश मद्धेशिया (22 वर्ष) चितबड़ागांव जिला बलिया, मुन्नी देवी (58 वर्ष), बल्लू गुप्ता गाजीपुर, रामभरत (52 वर्ष) निवासी गाजीपुर, ओंकारनाथ नाथ शुक्ल (62 वर्ष) निवासी बलिया इत्यादि लोग घायल हो गए.
बस वाराणसी से गाजीपुर, कासिमाबाद, रसड़ा, नगरा होते हुए बलिया के मनियर तक जाती है. गुरुवार दोपहर 2:40 बजे वाराणसी के आशापुर से चलती है. और रात 9:30 बजे अपने गंतव्य को पहुंचती है. बस गाजीपुर के कासिमाबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की है. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए चिराई गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. 10 गंभीर लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
वाराणसी में सड़क दुर्घटना (Varanasi Road Accident) को लेकर चौबेपुर थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रक और बस दोनों को चालकों की गलती थी. इसमें लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं. उनको एंबुलेंस के मदद से नजदीकी चिकित्सालय एवं बीएचयू ट्रामा सेंटर में भेजा गया था. घायल पीड़ित की तहरीर पर बस और ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कौन हैं संजय सेठ, जिनको भाजपा ने राज्यसभा चुनाव 2024 में यूपी से बनाया अपना आठवां उम्मीदवार