वाराणसी : बिहार से वाराणसी खरीदारी करने आए युवक का 19 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भागने वाले ऑटो चालक को लंका थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए ऑटो चालक शरद सिंह के पास से पुलिस ने 15 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं. शेष रुपये ऑटो चालक खर्च कर चुका था. ऑटो चालक को डीसीपी काशी प्रमोद कुमार और एडीसीपी काशी चन्द्रकांत मीणा ने मीडिया के सामने पेश किया है. ऑटो चालक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी काशी द्वारा 10 हजार का इनाम दिया गया है.
बिहार निवासी आदित्य आर्य तीन अप्रैल को अपनी बहन की शादी के सिलसिले खरीदारी करने हेतु वाराणसी आए थे. मालवीय गेट के पास से एक ऑटो चालक उनका 19 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकला था. सूचना पर सक्रिय हुई लंका पुलिस तब से सीसीटीवी और सर्विलांस के सहारे फरार ऑटो चालक की तलाश में लगी थी. वहीं लंका पुलिस की टीम ने ऑटो चालक को ट्रामा सेंटर के पीछे की गली से गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना लंका के पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है. जिसने बिहार निवासी आदित्य आर्य के ऑटो में रखे 19 लाख रुपये से भरा बैग लेकर भाग गया था. आदित्य आर्य पटना बिहार से वाराणसी अपने बहन की शादी के लिए शॉपिंग करने के लिए आए थे. मालवीय मार्केट के पास से ऑटो चालक उनका बैग लेकर भाग गया था. बैग में 19 लाख रुपये थे. आदित्य आर्य ने ऑटो चालक को काफी ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद लंका थाने में सूचना दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.
डीसीपी ने बताया कि इस मामले को लेकर एक टीम बनाई गई थी. जिसने सीसीटीवी और सर्विलांस के सहारे फरार ऑटो चालक की तलाश में लगी थी और ऑटो चालक को ट्रामा सेंटर के पीछे की गली से पकड़ लिया गया. उसके पास से 15 लाख 50 हजार रुपये रिकवर कर लिए गए हैं. बाकी रुपये उसने खर्च कर दिए और कुछ रुपये किसी को दे रखे हैं. जिसको भी हम जल्द रिकवर कर लेंगे. ऑटो चालक को गिरफ्तार करने में हमारे ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगे कैमरे और सीसीटीवी सर्विलांस की अहम भूमिका रही है.
यह भी पढ़ें : टायर कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार