वाराणसी: पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों के साथ ही अब तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद भी बढ़ रही है. एक तरफ जहां हर शहर में ई रिक्शा चलने से इस पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लोगों की राह आसान हुई है तो लोग भी अब ई वाहनों की खरीद फरोख्त करके कार और स्कूटी के अलावा ई बाइक्स भी लेने लगे हैं. तेजी से बढ़ रहे ई वाहनों की संख्या शहर में कहीं ना कहीं से ई चार्जिंग सेंट्रर्स की उपलब्धता पर भी जोर दे रही है, लेकिन अभी यूपी में बहुत से ऐसे शहर हैं जहां इसके लिए कोई प्रबंध ही नहीं है. कुछ गिने-चुने स्थान पर प्राइवेट स्तर पर यह प्रयास किया जा रहे हैं, लेकिन वाराणसी में एक दो नहीं बल्कि 34 पॉइंट्स पर ई वाहन चार्जिंग सेंटर बनाए जाने की तैयारी की गई है. ऐसा करने के साथ ही वाराणसी सर्वाधिक चार्जिंग स्टेशन वाला संभवता यूपी का पहला शहर हो जाएगा.
34 जगहों पर मिलेगी चार्जिंग स्टेशनः इसके लिए वाराणसी ने प्राइवेट कंपनी के साथ करार भी कर लिया है और इसका सर्वे भी शुरू हो गया है. शहर के 34 प्वाइंट पर ई चार्जिंग पॉइंट बनने के बाद एक तरफ जहां ई वाहन रखने वाली पब्लिक को बड़ा लाभ मिलेगा तो कहीं भी चार्जिंग खत्म हो जाने के कारण रुकने वाले ई-रिक्शा के लिए भी बड़ी मदद साबित होगी, लेकिन यह सुविधा आपको फ्री में नहीं बल्कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खरीदने जैसी सुविधा की तरह एक निश्चित शुल्क का भुगतान करने के बाद ही मिलेगी.
इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ीः उन्होंने बताया कि समय के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग जबरदस्त तरीके से बड़ी है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर उनके चार्जिंग की मुकम्मल व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. इसे देखते हुए वाराणसी नगर निगम ने वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के साथ मिलकर एक करार किया है और सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग सेंटर के लिए जगह बनाए जाने की शुरुआत करने जा रहा है. इसकी टेंडरिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
कितना बड़ा होगा स्टेशन, क्या होगा चार्ज: वाराणसी नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि एक चार्जिंग स्टेशन का क्षेत्रफल 180 वर्ग फीट का होगा. निजी क्षेत्र को संचालन की जिम्मा दिया जाएगा, जो यहां पर मशीनों के सेटअप के साथ बिजली कनेक्शन आदि की मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाएगा. इसके लिए चार्जिंग की एक निर्धारित दर भी रखी जाएगी जो अभी निर्धारित तो नहीं है, लेकिन मिनी सदन की बैठक में इस प्रस्ताव को रखने के बाद सभी की सहमति से एक पॉकेट फ्रेंडली रेट निर्धारित किया जाएगा, जो पब्लिक को भारी न पड़े और आसानी से चार्जिंग के लिए लोग यहां पर रख कर अपने वाहनों को चार्ज करके इसका सही इस्तेमाल कर सकें.
इन इलाकों में खुलेंगे चार्जिंग स्टेशनः संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी के जैतपुरा, कज्जाकपुरा स्थित आईडीएच कॉलोनी, रामनगर में सुजाबाद, समेत आईपी मॉल के पास पार्क में, शहीद उद्यान हर्बल पार्क के सामने, माल गोदाम स्टेशन रोड फ्लाईओवर के नीचे और शहर के ऐसे ही अलग-अलग 34 स्थान का चयन किया गया है जहां पर यह चार्जिंग प्वाइंट्स बनाए जाएंगे. इसके लिए संबंधित कारवाई संस्थाओं नगर निगम की बैठक हो चुकी है और यह सारी जगह चिन्हित करके नगर निगम ने संस्था को दे दी है.
कब से शुरू होने की उम्मीदः इसके सर्वे का काम पूरा होने के बाद अब इन जगहों पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा और पब्लिक को आने वाले लगभग 2 महीने के अंदर आई चार्जिंग केंद्र की सौगात मिल जाएगी और लोगों को अपनी गाड़ियों को बाहर निकालने के बाद डिस्चार्ज होने की कंडीशन में चार्जिंग के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.