ETV Bharat / state

वाह री किस्मत: बनारस में खोज रहे थे छोटी सी नौकरी, दुबई की कंपनियों ने दिए 5 लाख के ऑफर, इन युवाओं को मिला विदेश का टिकट - varanasi job fair

बनारस में रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए इस बार रोजगार मेला बड़ी सौगात लेकर आया. चलिए जानते हैं इस बारे में.

varanasi job fair 416 jobs offers 37  dubai banaras kashi uttar pradesh news
वाराणसी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 10:59 AM IST

वाराणसीः इसे कहते हैं किस्मत का खेल. एक छोटी सी नौकरी के लिए बनारस के रोजगार मेले में आए 37 युवाओं को क्या मालूम था कि उनका इंतजार बड़ा मौका कर रहा है. उनकी काबिलियत से प्रभावित होकर दुबई की कंपनियों ने पांच लाख तक के पैकेज के ऑफर दे दिए. कुल मिलाकर वे अब विदेश में नौकरी करेंगे. इसके अलावा वाराणसी में भी कई युवाओं को अच्छी नौकरियां मिली. रोडवेज समेत कई कंपनियों ने उन्हें युवाओं को जॉब ऑफर की. इस बार का रोजगार मेला युवाओं के लिए बेहद लकी साबित हुआ. इस बार का रोजगार मेला युवाओं की उम्मीदों पर काफी खरा उतरा है.

varanasi job fair 416 jobs offers 37  dubai banaras kashi uttar pradesh news
वाराणसी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. (photo credit: etv bharat)

रोजगार मेले में कितने युवाओं को मिली नौकरीः बता दें कि वाराणसी के राजकीय आईटीआई स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर करौदी में शनिवार को मेगा जॉब फेयर का आयोजन हुआ, जिसमे 416 लोगो का चयन हुआ.इसमें दुबई के लिए 37 युवाओं का प्रथम चरण में चयन हुआ है. इनको अधिकतम सालाना 4 लाख 80 हजार का पैकेज मिला. वही, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में 9 युवाओं का संविदा चालकों के पद पर भी जॉब ऑफर मिला है. कई युवाओं को काफी अच्छे पैकेज मिले हैं.

varanasi job fair 416 jobs offers 37  dubai banaras kashi uttar pradesh news
वाराणसी में रोजगार मेला. (photo credit: etv bharat)

कितने आवेदकों ने हिस्सा लिया थाः रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि शनिवार को आयोजित जॉब फेयर में 1,560 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से कुल 416 लोगो को विभिन्न पदों पर जॉब ऑफर मिला. इनमें 12 महिलाएं भी है. इस मेले में विदेश में भी रोजगार का अवसर युवाओं को मिला है, जिनका अधिकतम पैकेज 4.80 लाख रुपए सालाना है. दुबई के लिए 37 युवाओं का चयन हुआ है. वहीं देश के अंदर ही कार्य करने वाले युवाओं को अधिकतम 4.20 लाख रुपए का सालाना पैकेज प्राप्त हुआ है.जिससे उनके चेहरे पर खुशी की लहर है. युवाओं को उम्मीद है कि ऐसे रोजगार मेले आगे भी लगते रहेंगे.


किन कंपनियों ने लिए इंटरव्यूः रोजगार मेले में स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के अलावा, होटल ताज, एमआरऍफ़ टायर्स, लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड ,क्यूस कॉर्प लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जनकल्याण ट्रस्ट, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट कंपनी ऑफ ग्रुप, खेतिहर ऑर्गेनिक सलूशन, गीगा कॉर्पसोल, गहरवाल एडुकेयर, कोटक महेंद्रा, यूआरएस सिक्योरिटी सर्विसेस, वाल्क तरु इंटरनेशनल,बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सर्विसेस ,ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक सलूशन , टीएसपीएल ग्रुप सलूशन प्राइवेट लिमिटेड, टाटा मोटर्स, सोनाटा फाइनेंस, शिव शक्ति बायोटेक, सत्य माइक्रो फाइनेंस आदि कंपनियों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक; 23 दिन में 5 लोगों का किया शिकार, दहशत में 35 गांव, दिन-रात पहरा दे रहे ग्रामीण

ये भी पढ़ेंः चिराग पासवान की B.Tech की डिग्री को लेकर बड़ा खुलासा, बुंदेलखंड यूनिवर्सटी के प्रोफेसर ने किया ये दावा

वाराणसीः इसे कहते हैं किस्मत का खेल. एक छोटी सी नौकरी के लिए बनारस के रोजगार मेले में आए 37 युवाओं को क्या मालूम था कि उनका इंतजार बड़ा मौका कर रहा है. उनकी काबिलियत से प्रभावित होकर दुबई की कंपनियों ने पांच लाख तक के पैकेज के ऑफर दे दिए. कुल मिलाकर वे अब विदेश में नौकरी करेंगे. इसके अलावा वाराणसी में भी कई युवाओं को अच्छी नौकरियां मिली. रोडवेज समेत कई कंपनियों ने उन्हें युवाओं को जॉब ऑफर की. इस बार का रोजगार मेला युवाओं के लिए बेहद लकी साबित हुआ. इस बार का रोजगार मेला युवाओं की उम्मीदों पर काफी खरा उतरा है.

varanasi job fair 416 jobs offers 37  dubai banaras kashi uttar pradesh news
वाराणसी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. (photo credit: etv bharat)

रोजगार मेले में कितने युवाओं को मिली नौकरीः बता दें कि वाराणसी के राजकीय आईटीआई स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर करौदी में शनिवार को मेगा जॉब फेयर का आयोजन हुआ, जिसमे 416 लोगो का चयन हुआ.इसमें दुबई के लिए 37 युवाओं का प्रथम चरण में चयन हुआ है. इनको अधिकतम सालाना 4 लाख 80 हजार का पैकेज मिला. वही, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में 9 युवाओं का संविदा चालकों के पद पर भी जॉब ऑफर मिला है. कई युवाओं को काफी अच्छे पैकेज मिले हैं.

varanasi job fair 416 jobs offers 37  dubai banaras kashi uttar pradesh news
वाराणसी में रोजगार मेला. (photo credit: etv bharat)

कितने आवेदकों ने हिस्सा लिया थाः रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि शनिवार को आयोजित जॉब फेयर में 1,560 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से कुल 416 लोगो को विभिन्न पदों पर जॉब ऑफर मिला. इनमें 12 महिलाएं भी है. इस मेले में विदेश में भी रोजगार का अवसर युवाओं को मिला है, जिनका अधिकतम पैकेज 4.80 लाख रुपए सालाना है. दुबई के लिए 37 युवाओं का चयन हुआ है. वहीं देश के अंदर ही कार्य करने वाले युवाओं को अधिकतम 4.20 लाख रुपए का सालाना पैकेज प्राप्त हुआ है.जिससे उनके चेहरे पर खुशी की लहर है. युवाओं को उम्मीद है कि ऐसे रोजगार मेले आगे भी लगते रहेंगे.


किन कंपनियों ने लिए इंटरव्यूः रोजगार मेले में स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के अलावा, होटल ताज, एमआरऍफ़ टायर्स, लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड ,क्यूस कॉर्प लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जनकल्याण ट्रस्ट, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट कंपनी ऑफ ग्रुप, खेतिहर ऑर्गेनिक सलूशन, गीगा कॉर्पसोल, गहरवाल एडुकेयर, कोटक महेंद्रा, यूआरएस सिक्योरिटी सर्विसेस, वाल्क तरु इंटरनेशनल,बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सर्विसेस ,ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक सलूशन , टीएसपीएल ग्रुप सलूशन प्राइवेट लिमिटेड, टाटा मोटर्स, सोनाटा फाइनेंस, शिव शक्ति बायोटेक, सत्य माइक्रो फाइनेंस आदि कंपनियों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक; 23 दिन में 5 लोगों का किया शिकार, दहशत में 35 गांव, दिन-रात पहरा दे रहे ग्रामीण

ये भी पढ़ेंः चिराग पासवान की B.Tech की डिग्री को लेकर बड़ा खुलासा, बुंदेलखंड यूनिवर्सटी के प्रोफेसर ने किया ये दावा

Last Updated : Sep 4, 2024, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.