वाराणसी : जीआरपी कैंट ने ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर चोरी करने का शौक रखता था. यह शातिर पुलिस की वर्दी में कैंट स्टेशन से गिरफ्तार हुआ है. वाराणसी जिले का ही रहने वाला अरविंद कुमार यादव नाम का ये शख्स पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रेनों, प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामान चुराता था. आरोपी की करतूत बाकायदा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. आरोपी के पास से चोरी का कीमती सामान भी बरामद हुआ है.
सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक वर्दीधारी व्यक्ति स्टेशनों पर चोरी कर रहा है. इस सूचना पर वाराणसी कैंट जीआरपी और आरपीएफ की दो टीमें बनाई गई थीं. टीमों में कुछ को सादे कपड़ों व कुछ को वर्दी में रख्खा गया था. टीम की सक्रियता से आज एक व्यक्ति जो वर्दी पहने हुए स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में पीपल के पेड़ के पास काफी सामान के साथ पकड़ा गया.
सीओ जीआरपी के अनुसार पूछताछ की गई तो आरोपी के पास से जो भी सामान बरामद हुआ वह सभी चोरी का था. इसके पास से काफी कीमती सामान बरामद हुए है. जिसमें लैपटॉप, एप्पल का आईपैड व मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं. अभियुक्त अरविंद कुमार पहले भी औराई थाने से जेल भेजा जा चुका है. उस समय भी आरोपी पुलिस की वर्दी में ही पकड़ा गया था. दो वर्ष से भी ज्यादा की जेल काटने के बाद 8 नवंबर 2023 को अरविंद जेल से छूटा था. इसके बाद फिर से वर्दी पहनकर अपराध करने में लिप्त हो गया था.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में फर्जी पुलिस बनकर डकैती डालने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : फर्जी पुलिस बनकर लूट करने वाले 3 लूटेरे गिरफ्तार, दो हुए फरार