वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसल गया. वह बोगी का गेट पकड़कर प्लेटफार्म पर घिसटने लगा. उसे देखकर यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. एक हेड कांस्टेबल की नजर उस पर पड़ी तो उसने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया. हेड कांस्टेबल के इस सराहनीय कार्य की लोग सराहना करते नहीं थक रहे हैं. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
रविवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर एलटीटी जय नगर एक्सप्रेस (11061) पहुंची. इस दौरान एक यात्री प्रदीप कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर जाने के लिए बोगी नंबर एस-5 में चढ़ने लगा. यात्री का आरक्षण इसी बोगी में था. ट्रेन उस वक्त प्लेटफार्म नंबर 1 से निकल चुकी थी. बोगी में चढ़ते समय जल्दबाजी में प्रदीप का संतुलन बिगड़ गया. इससे वह बोगी के गेट और प्लेटफार्म के बीच घिसटने लगा. उसने गेट को पकड़ रखा था.
यह देखकर यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. प्लेटफार्म पर मौजूद हेड कांस्टेबल अमृत लाल दौड़ पड़े. उन्होंने खुद की जान की परवाह न करते हुए यात्री को बचा लिया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें हेड कांस्टेबल यात्री की जान बचाते नजर आ रहे हैं.
सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी के निर्देशन में आगामी दिवाली, छठपूजा एवं कुंभ मेले को देखते हुए रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही है. प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह और उनकी टीम की ओर से भी संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी. हेड कांस्टेबल अमृत लाल प्लेटफार्म नं-1 पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दौड़कर यात्री की जान बचा ली.
यह भी पढ़ें : कनपुरिया लोगों... आ गई खुशखबरी; अब मोतीझील से सुरंग के रास्ते सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक दौड़ेगी मेट्रो