ETV Bharat / state

बाबा धाम से बनारस के बीच सरपट दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, 15 सितंबर को शुभारंभ, यात्रियों में खुशी की लहर - Vande Bharat Train - VANDE BHARAT TRAIN

Vande Bharat train from Deoghar. 15 सितंबर से देवघर से बनारस के लिए वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत हो रही है. इससे देवघर समेत कई जिलों के यात्रियों में खुशी की लहर है.

Vande Bharat train from Deoghar
वंदे भारत ट्रेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 8:33 PM IST

देवघर: बाबा नगरी के लोगों को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. शहरवासी अब बाबा धाम से काशी तक वंदे भारत ट्रेन में सफर करेंगे. देवघर के बैजनाथ धाम से बनारस के लिए वंदे भारत ट्रेन 15 सितंबर से शुरू होने जा रही है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आसनसोल रेल अधिकारी बिप्रेश कुमार ने बताया कि जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी.

जानकारी देतं संवाददाता हितेष कुमार चौधरी (ईटीवी भारत)

देवघर रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि फिलहाल वंदे भारत ट्रेन बैजनाथ धाम स्टेशन से खुलेगी, उसके बाद यह ट्रेन देवघर रेलवे स्टेशन से बनारस के लिए रवाना होगी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन दोपहर 3:00 बजे देवघर से रवाना होगी और रात करीब 11:00 बजे तक बनारस पहुंचेगी.

देवघर से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने से न सिर्फ देवघर बल्कि गोड्डा, दुमका, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमुई और बांका जैसे जिलों के लोगों को भी राहत मिलेगी. लोगों ने बताया कि भागलपुर जैसे बड़े जिले के लोगों को वंदे भारत ट्रेन के लिए करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय कर पटना जाना पड़ता है, तब जाकर उन्हें वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल पाती है. लेकिन अगर यह ट्रेन देवघर स्टेशन से शुरू होती है तो निश्चित तौर पर लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

15 सितंबर से शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर देवघर रेलवे स्टेशन पर भी जोरों पर तैयारियां चल रही हैं. देवघर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मौखिक रूप से जानकारी दी गई है कि 15 सितंबर से ट्रेन शुरू होगी लेकिन जब तक अधिसूचना जारी नहीं हो जाती, वे कोई बयान नहीं दे सकते.

यह भी पढ़ें:

15 सितंबर को टाटानगर आएंगे प्रधानमंत्री, शहरवासियों को देंगे दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, तैयारियां जोरों पर - PM Narendra Modi on Jharkhand tour

पलामू के रास्ते चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटा से वाराणसी का है प्रस्ताव - Vande Bharat Express

पारसनाथ में शुरू हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव, मंत्री - सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Vande Bharat Express

देवघर: बाबा नगरी के लोगों को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. शहरवासी अब बाबा धाम से काशी तक वंदे भारत ट्रेन में सफर करेंगे. देवघर के बैजनाथ धाम से बनारस के लिए वंदे भारत ट्रेन 15 सितंबर से शुरू होने जा रही है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आसनसोल रेल अधिकारी बिप्रेश कुमार ने बताया कि जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी.

जानकारी देतं संवाददाता हितेष कुमार चौधरी (ईटीवी भारत)

देवघर रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि फिलहाल वंदे भारत ट्रेन बैजनाथ धाम स्टेशन से खुलेगी, उसके बाद यह ट्रेन देवघर रेलवे स्टेशन से बनारस के लिए रवाना होगी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन दोपहर 3:00 बजे देवघर से रवाना होगी और रात करीब 11:00 बजे तक बनारस पहुंचेगी.

देवघर से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने से न सिर्फ देवघर बल्कि गोड्डा, दुमका, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमुई और बांका जैसे जिलों के लोगों को भी राहत मिलेगी. लोगों ने बताया कि भागलपुर जैसे बड़े जिले के लोगों को वंदे भारत ट्रेन के लिए करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय कर पटना जाना पड़ता है, तब जाकर उन्हें वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल पाती है. लेकिन अगर यह ट्रेन देवघर स्टेशन से शुरू होती है तो निश्चित तौर पर लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

15 सितंबर से शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर देवघर रेलवे स्टेशन पर भी जोरों पर तैयारियां चल रही हैं. देवघर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मौखिक रूप से जानकारी दी गई है कि 15 सितंबर से ट्रेन शुरू होगी लेकिन जब तक अधिसूचना जारी नहीं हो जाती, वे कोई बयान नहीं दे सकते.

यह भी पढ़ें:

15 सितंबर को टाटानगर आएंगे प्रधानमंत्री, शहरवासियों को देंगे दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, तैयारियां जोरों पर - PM Narendra Modi on Jharkhand tour

पलामू के रास्ते चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटा से वाराणसी का है प्रस्ताव - Vande Bharat Express

पारसनाथ में शुरू हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव, मंत्री - सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Vande Bharat Express

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.