ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ी खबर, कब शुरू होगी दुर्ग विशाखापट्टनम Vande Bharat ? - Vande Bharat Express - VANDE BHARAT EXPRESS

केंद्रीय बजट में रेल सेवा विस्तार को लेकर ऐलान हुआ है. रेल सेवा के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में रेलवे के आधारभूत ढांचे में और विकास होगा. इस बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर भी रेलवे में तैयारी चल रही है. इससे जुड़ी कई खबरें मीडिया में आ रही है. ऐसे में जानिए छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कब आएगी और यह प्रदेश के लिए कितनी अहम है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का छत्तीसगढ़ में क्या रूट होगा. इसको लेकर भी चर्चाओं का दौर तेज है. Vande Bharat Sleeper Train and Vande Bharat Metro Rail

VANDE BHARAT SLEEPER TRAIN
छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 24, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 11:36 PM IST

नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ में रेलवे प्रोजेक्ट के विस्तार को आने वाले समय में पंख लग सकते हैं. इस बात का आभास सीएम विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के दौरान हो गया था जब सीएम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ में रेलवे के चार बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत को लेकर चर्चा हुई. आने वाले समय में प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन सेवा का विस्तार होगा.

मोदी सरकार ने साल 2022 में ऐलान किया था कि प्रदेश में अगले चार सालों में 400 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिसमें कई रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन देश में हो रहा है. छत्तीसगढ़ में भी बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है.

छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन क्यों जरूरी: छत्तीसगढ़ रेल रूट कई राज्यों से सटी हुई है. यह महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र, एमपी, यूपी और झारखंड से लगती है. इस वजह से इस राज्य में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बेहद जरूरी है. रोजाना हजारों यात्री इस रेल रूट पर सफर करते हैं. इसलिए लोगों की मांग है कि छत्ततीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द से जल्द चलाई जानी चाहिए.

रेल मंत्रालय की तरफ से देश में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने को लेकर मीडिया में जानकारी दी गई. देश में अभी रूटों की पहचान की जा रही है. दिल्ली मुंबई और नागपुर मुंबई रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट को तय करने की खबरें भी मीडिया में आ रही है. इसके अलावा देश में लंबी दूरी के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को चलाने को लेकर मंथन किया जा रहा है.

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के इंतजार में छत्तीसगढ़वासी: छत्तीसगढ़ वासी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के इंतजार में है. प्रदेश में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, रायगढ़ और कोरबा जैसे शहर हैं. जो मेट्रो नगर के तौर पर विकसित होने की राह देख रहे हैं. ऐसे में अगर इन रूटों को मिलाकर वंदे भारत ट्रेन छत्तीसगढ़ में चलाई जाती है तो यह प्रदेश वासियों के लिए बेहतर कदम होगा.

"दुर्ग से विशाखापट्टनम तक वंदे भारत चलाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.लेकिन अब केंद्र सरकार से कोई जानकारी अब तक नहीं आई है": शिव प्रसाद, रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी

छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन की मौजूदा स्थिति: छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन की मौजूदा स्थिति की बात करें तो अभी बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अभी प्रस्तावित है. इसको शुरू करने की कवायद चल रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जल्द चालू करने की मांग की थी. बावजूद इसके रेल मंत्रालय से अब तक कोई जवाब नहीं आया है.

जानें कब से चलेगी सिकंदराबाद से मुंबई तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आ रही इन 10 रूट्स पर, मध्य प्रदेश में किक स्टार्ट, फाइनल लिस्ट में देखें अपने रूट की रेल

रेल मंत्री ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर की कारबॉडी का अनावरण किया

नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ में रेलवे प्रोजेक्ट के विस्तार को आने वाले समय में पंख लग सकते हैं. इस बात का आभास सीएम विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के दौरान हो गया था जब सीएम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ में रेलवे के चार बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत को लेकर चर्चा हुई. आने वाले समय में प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन सेवा का विस्तार होगा.

मोदी सरकार ने साल 2022 में ऐलान किया था कि प्रदेश में अगले चार सालों में 400 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिसमें कई रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन देश में हो रहा है. छत्तीसगढ़ में भी बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है.

छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन क्यों जरूरी: छत्तीसगढ़ रेल रूट कई राज्यों से सटी हुई है. यह महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र, एमपी, यूपी और झारखंड से लगती है. इस वजह से इस राज्य में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बेहद जरूरी है. रोजाना हजारों यात्री इस रेल रूट पर सफर करते हैं. इसलिए लोगों की मांग है कि छत्ततीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द से जल्द चलाई जानी चाहिए.

रेल मंत्रालय की तरफ से देश में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने को लेकर मीडिया में जानकारी दी गई. देश में अभी रूटों की पहचान की जा रही है. दिल्ली मुंबई और नागपुर मुंबई रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट को तय करने की खबरें भी मीडिया में आ रही है. इसके अलावा देश में लंबी दूरी के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को चलाने को लेकर मंथन किया जा रहा है.

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के इंतजार में छत्तीसगढ़वासी: छत्तीसगढ़ वासी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के इंतजार में है. प्रदेश में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, रायगढ़ और कोरबा जैसे शहर हैं. जो मेट्रो नगर के तौर पर विकसित होने की राह देख रहे हैं. ऐसे में अगर इन रूटों को मिलाकर वंदे भारत ट्रेन छत्तीसगढ़ में चलाई जाती है तो यह प्रदेश वासियों के लिए बेहतर कदम होगा.

"दुर्ग से विशाखापट्टनम तक वंदे भारत चलाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.लेकिन अब केंद्र सरकार से कोई जानकारी अब तक नहीं आई है": शिव प्रसाद, रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी

छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन की मौजूदा स्थिति: छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन की मौजूदा स्थिति की बात करें तो अभी बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अभी प्रस्तावित है. इसको शुरू करने की कवायद चल रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जल्द चालू करने की मांग की थी. बावजूद इसके रेल मंत्रालय से अब तक कोई जवाब नहीं आया है.

जानें कब से चलेगी सिकंदराबाद से मुंबई तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आ रही इन 10 रूट्स पर, मध्य प्रदेश में किक स्टार्ट, फाइनल लिस्ट में देखें अपने रूट की रेल

रेल मंत्री ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर की कारबॉडी का अनावरण किया

Last Updated : Aug 16, 2024, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.