भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड को मोदी सरकार ने हाई स्पीड रेल सुविधा से कनेक्ट जोड़ दिया है. मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को खजुराहो स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि खजुराहो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संसदीय क्षेत्र है.
इन स्टेशनों पर रुकेगी खजुराहो निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस
12 मार्च से शुरू हो रही खजुराहो निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) स्टेशन से चलकर सीधे ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर होते हुए खजुराहो पहुंचेगी. दिल्ली से खजुराहो पहुंचने में इसे लगभग 8 घंटे का वक्त लगेगा, जबकि बाकी सुपरफास्ट ट्रेनों को इसमें 12-13 घंटे लग जाते हैं. इस ट्रेन का आगरा और मथुरा स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं रखा गया है. अभी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच वंदे भारत चल रही है, लेकिन इसका ललितपुर में स्टॉपेज नहीं है.
ऑरेंज लिवरी कलर में दिखेगी खजुराहो वंदे भारत, चंदेलकालीन मंदिरों की झलक
रेलवे ने खजुराहो निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑरेंज लिवरी कलर दिया है. ये कलर ट्रेन को काफी आधुनिकता प्रदान करता है और ऐसा प्रतीत होता है कि आप किसी विदेशी ट्रेन में सफर कर रहे हों. वैसे वर्तमान में चलने वाली सभी वंदे भारत ट्रेनें नीले सफेद रंग में दिखती हैं. इस ट्रेन के जरिए आप चंदेलकालीन मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे. ट्रेन में टूरिस्टों के लिए गाइड भी लगाये जायेंगे.
ये भी पढ़ें: |
वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन जल्द
अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन के चेयर कार की सफलता के बाद अब जल्द ही पटरी पर लोगों को वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन भी देखने को मिलेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को वंदे भारत स्लीपर ट्रांजिट की कारबॉडी स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया. इसका निर्माण बीईएमएल कर रही है. रेल मंत्री ने अक्टूबर 2023 में ही बताया था कि वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर प्रोटोटाइप का उत्पादन बेंगलुरु में बीईएमएल कर रहा है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन स्व-चालित ट्रेन सेट होगी, जिसमें राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों से बेहतर सुविधाएं होंगी, जो भारतीय रेलवे में रात में सफर करने वालों के लिए एक अलग सेगमेंट होगा.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साल की शुरुआत में कहा था कि "10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट के उत्पादन की योजना है. बीईएमएल द्वारा निर्मित किए जाने वाले 10 ट्रेन सेटों के अलावा, अन्य वंदे भारत स्लीपर परियोजनाओं का भी काम जारी है. यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. पहले प्रोटोटाइप वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट में 11 एसी 3 टियर कोच, 4 एसी 2 टियर कोच और 1 एसी फर्स्ट कोच होंगे. इसमें राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में बेहतर कुशनिंग के साथ अधिक आरामदायक बर्थ, सामान्य क्षेत्रों में सेंसर-आधारित प्रकाश व्यवस्था, बेहतर कप्लर्स के साथ झटका-मुक्त सवारी, डिब्बों के गलियारे क्षेत्र में आसान आवाजाही के लिए स्ट्रिप्स के माध्यम से फर्श पर बेहतर रोशनी की भी व्यवस्था की जाएगी. ट्रेन में ऊपरी बर्थ पर चढ़ने में आसानी के लिए बेहतर डिजाइन वाली सीढ़ी का उपयोग किया जाएगा."