ETV Bharat / state

मेरठ और लखनऊ के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 7 घंटे 10 मिनट में पूरा होगा सफर, जानें पूरा शेड्यूल - Vande Bharat Train - VANDE BHARAT TRAIN

मेरठ को अब एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जल्द ही पश्चिमी यूपी के मेरठ से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच वंदे भारत का संचालन शुरू हो जाएगा. जिसके उद्घाटन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.

Etv Bharat
लखनऊ टू मेरठ वंदे भारत. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 8:37 PM IST

मेरठः राजधानी लखनऊ और पश्चिमी यूपी के मेरठ के बीच अब देश की खास ट्रेन वंदे भारत दौड़ेगी. इसको लेकर पूरा खाका तैयार किया जा चुका है. पीएम मोदी इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. ऐसे में यूपी वेस्ट से लखनऊ की दूरी कम हो जाएगी. वहीं, लखनऊ से मेरठ की आवाजाही भी आसान हो जाएगी. क्योंकि अभी तक सिमित ऑप्शन ही मेरठ से और लखनऊ के बीच थे.

रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते एडीआरएम.
रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते एडीआरएम. (Photo Credit; ETV Bharat)
एडीआरएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजाः
एडीआरएम दिल्ली मंडल कर्नल विक्रमजीत सिंह स्पेशल ट्रेन से बुधवार को मेरठ पहुंचे और लगभग चार घंटे तक स्टेशन पर रहे और व्यवस्थाओं को परखा. इस मौके पर एडीआरएम दिल्ली मंडल कर्नल विक्रमजीत सिंह ने बताया कि मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह के आयोजन की तैयारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गये हैं. हालांकि पीएम कार्यालय से अभी कार्यक्रम के समारोह के आयोजन को लेकर समय का निर्धारण होना बाकी है.

सुबह 6.35 बजे मेरठ से होगी रवानाः एडीआरएम ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का मेरठ से सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी. वहीं, लखनऊ से दोपहर ढाई बजे चलकर मेरठ लगभग 10 बजे पहुंचेगी. लेकिन 31 अगस्त को यह ट्रेन मेरठ से दोपहर को रवाना होगी. इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के स्टूडेंट, जनप्रतिनिधि और मीडिया के लोग मौजूद रहेंगे. मेरठ से सुबह 6:35 रवाना होने के बाद यह ट्रेन 8 बजकर 35 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी. पांच मिनट के स्टापेज के बाद रवाना होगी और 9 बजकर 56 मिनट पर ये ट्रेन बरेली पहुंचेगी. लखनऊ के आलम नगर से इसके चलने का समय 1 बजकर 35 मिनट दिया गया है.

एडीआरएम ने सांसद से की मुलाकातः एडीआरएम ने बुधवार को मेरठ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद सांसद अरुण गोविल से मुलाकात की. उन्होंने अरुण गोविल के साथ वार्ता कर वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में आने वाले अतिथियों के बारे में जानकारी दी. मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने कहा कि निश्चित ही इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को लाभ होगा.

पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटनः बता दें कि 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सिटी स्टेशन पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री के उद्घाटन समारोह का एलईडी स्क्रीन पर सीधा लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. फिलहाल इस ट्रेन से पहला सफर यात्री बिल्कुल मुफ्त क़र सकेंगे. हाई स्पीड ट्रेन के संचालन से न सिर्फ मेरठ बल्कि आसपास के जिले के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. क्योंकि अभी तक लखनऊ और मेरठ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस और नौचंदी एक्सप्रेस चलती है. नौचंदी शाम को मेरठ से प्रयागराज तक चलती होती है, जो कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे लखनऊ पहुंचती है. वहीं राज्यरानी एक्सप्रेस सुबह मेरठ से रवाना होती है और दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे तक लखनऊ पहुंचती है.

छात्रों को कराया जाएगा फ्री में सफरः रेलवे के चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर अजेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि मेरठ के दीवान स्कूल, दर्शन स्कूल, ऋषभ एकेडमी लार्ड कृष्णा इंटर कालेज के बच्चे वंदे भारत से सफर मुरादाबाद तक निशुल्क यात्रा करेंगे. वर्चुअल कार्यक्रम के अलग अलग प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा. इस मौक़े पर NEXT Generation transport infrastructure of India विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. विजेता स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स वंदे भारत से मेरठ से सवार होंगे, वह मुरादाबाद तक जाएंगे वहां से रेलवे के कर्मचारी उन्हें बस के द्वारा वापस मेरठ छोड़ेंगे. इसी प्रकार आगे भी अलग अलग स्टोपेज़ से वंदे भारत में निःशुल्क यात्रा की जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें-जानिए वंदे भारत ट्रेन में कितनी दूरी की यात्रा में मिलेगा खाना, नाश्ता और चाय-कॉफी

मेरठः राजधानी लखनऊ और पश्चिमी यूपी के मेरठ के बीच अब देश की खास ट्रेन वंदे भारत दौड़ेगी. इसको लेकर पूरा खाका तैयार किया जा चुका है. पीएम मोदी इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. ऐसे में यूपी वेस्ट से लखनऊ की दूरी कम हो जाएगी. वहीं, लखनऊ से मेरठ की आवाजाही भी आसान हो जाएगी. क्योंकि अभी तक सिमित ऑप्शन ही मेरठ से और लखनऊ के बीच थे.

रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते एडीआरएम.
रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते एडीआरएम. (Photo Credit; ETV Bharat)
एडीआरएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजाः एडीआरएम दिल्ली मंडल कर्नल विक्रमजीत सिंह स्पेशल ट्रेन से बुधवार को मेरठ पहुंचे और लगभग चार घंटे तक स्टेशन पर रहे और व्यवस्थाओं को परखा. इस मौके पर एडीआरएम दिल्ली मंडल कर्नल विक्रमजीत सिंह ने बताया कि मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह के आयोजन की तैयारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गये हैं. हालांकि पीएम कार्यालय से अभी कार्यक्रम के समारोह के आयोजन को लेकर समय का निर्धारण होना बाकी है.

सुबह 6.35 बजे मेरठ से होगी रवानाः एडीआरएम ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का मेरठ से सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी. वहीं, लखनऊ से दोपहर ढाई बजे चलकर मेरठ लगभग 10 बजे पहुंचेगी. लेकिन 31 अगस्त को यह ट्रेन मेरठ से दोपहर को रवाना होगी. इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के स्टूडेंट, जनप्रतिनिधि और मीडिया के लोग मौजूद रहेंगे. मेरठ से सुबह 6:35 रवाना होने के बाद यह ट्रेन 8 बजकर 35 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी. पांच मिनट के स्टापेज के बाद रवाना होगी और 9 बजकर 56 मिनट पर ये ट्रेन बरेली पहुंचेगी. लखनऊ के आलम नगर से इसके चलने का समय 1 बजकर 35 मिनट दिया गया है.

एडीआरएम ने सांसद से की मुलाकातः एडीआरएम ने बुधवार को मेरठ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद सांसद अरुण गोविल से मुलाकात की. उन्होंने अरुण गोविल के साथ वार्ता कर वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में आने वाले अतिथियों के बारे में जानकारी दी. मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने कहा कि निश्चित ही इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को लाभ होगा.

पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटनः बता दें कि 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सिटी स्टेशन पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री के उद्घाटन समारोह का एलईडी स्क्रीन पर सीधा लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. फिलहाल इस ट्रेन से पहला सफर यात्री बिल्कुल मुफ्त क़र सकेंगे. हाई स्पीड ट्रेन के संचालन से न सिर्फ मेरठ बल्कि आसपास के जिले के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. क्योंकि अभी तक लखनऊ और मेरठ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस और नौचंदी एक्सप्रेस चलती है. नौचंदी शाम को मेरठ से प्रयागराज तक चलती होती है, जो कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे लखनऊ पहुंचती है. वहीं राज्यरानी एक्सप्रेस सुबह मेरठ से रवाना होती है और दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे तक लखनऊ पहुंचती है.

छात्रों को कराया जाएगा फ्री में सफरः रेलवे के चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर अजेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि मेरठ के दीवान स्कूल, दर्शन स्कूल, ऋषभ एकेडमी लार्ड कृष्णा इंटर कालेज के बच्चे वंदे भारत से सफर मुरादाबाद तक निशुल्क यात्रा करेंगे. वर्चुअल कार्यक्रम के अलग अलग प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा. इस मौक़े पर NEXT Generation transport infrastructure of India विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. विजेता स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स वंदे भारत से मेरठ से सवार होंगे, वह मुरादाबाद तक जाएंगे वहां से रेलवे के कर्मचारी उन्हें बस के द्वारा वापस मेरठ छोड़ेंगे. इसी प्रकार आगे भी अलग अलग स्टोपेज़ से वंदे भारत में निःशुल्क यात्रा की जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें-जानिए वंदे भारत ट्रेन में कितनी दूरी की यात्रा में मिलेगा खाना, नाश्ता और चाय-कॉफी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.