एटा: जिले जशरथपुर थाना क्षेत्र के गांव दहलिया पूंठ में बीती रात अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर जमकर तांडव मचाया. दबंगों ने धार्मिक स्थल पर खूब तोड़फोड़ की. जब सुबह गांव के लोग धार्मिक स्थल पर पहुंचे तो, अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए. स्थानिय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
इस घटना के बारे में धार्मिक स्थल से जुड़े लोगों ने बताया कि 18 अगस्त की रात को अराजक तत्वों ने दहलिया पूंठ गांव में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की. हम जब सुबह यहां आए तो सब कुछ टूटा हुआ था.
इसे भी पढ़े-कांवड़ियों ने पेट्रोल पंप पर की जमकर तोड़फोड़; कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - kanwad Yatra 2024
वहीं ग्राम प्रधान विष्णू मोहन मिश्रा ने बताया, कि बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों ने द्वेष भावना या माहौल खराब करने के उद्देश्य से ईंट फेंककर यहां तोड़फोड़ की है. पुलिस मौके पर पहुंची है. जांच पड़ताल चल रही है. डॉग स्क्वायड की टीम भी आ रही है. इस सबंध में थाने में तहरीर दी गई है. मुकदमा दर्ज कराया जाएगा, हमे भरोसा है पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी. इस मामले में सीओ सुधांशू शेखर ने बताया, कि सुबह सूचना मिली थी कि दहलिया गांव में कुछ अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर तोड़ फोड़ की है. मामले में तहरीर आ गई है. पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-नॉनवेज खाने को लेकर चौधरी चरण सिंह विवि में हुई थी मारपीट और तोड़फोड़, अब 50 छात्रों पर होगी कार्रवाई