ETV Bharat / state

घनसाली तिलवाड़ा मोटरमार्ग पर वैली ब्रिज बनकर तैयार, यातायात भी हुआ बहाल - Ghansali Tilwara Motorway

Ghansali Tilwara Motorway टिहरी के घनसाली तिलवाड़ा मोटरमार्ग पर वैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. ब्रिज 25 एमटी क्षमता का है और भारी वाहनों के लिए सुरक्षित है. बता दें कि 31 जुलाई को बादल फटने से नौताड़ गदेरे में मोटर पुल बह गया था.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 4, 2024, 9:27 PM IST

Ghansali Tilwara Motorway
घनसाली तिलवाड़ा मोटरमार्ग (photo- ETV Bharat)
घनसाली तिलवाड़ा मोटरमार्ग पर वैली ब्रिज बनकर तैयार (video-ETV Bharat)

टिहरी /घनसाली: घनसाली तिलवाड़ा मोटरमार्ग पर लोकनिर्माण विभाग ने 48 घंटे के अंदर वैली ब्रिज बनाकर तैयार कर दिया है. साथ ही भार क्षमता परख कर यातायात भी बहाल कर दिया है. जखन्याली के नौताड़ गदेरे में बादल फटने से हुई तबाही में SH-15 घनसाली-तिलवाड़ा मोटरमार्ग पर बना मोटर पुल पूरी तरह बह गया था, जिससे मोटरमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था. यह मोटरमार्ग गंगोत्री से केदारनाथ को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण वैकल्पिक मोटर मार्ग है.

बादल फटने से जखन्याली-मुयाल गांव में आई थी आफत: बता दें कि 31 जुलाई को देर रात बादल फटने से जखन्याली-मुयाल गांव में काफी नुकसान हुआ था. एक दुकान के बह जाने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि SH-15 घनसाली पुल बह गया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षात्मक एवं राहत कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावितों का जनजीवन सामान्य पटरी पर लाया जा सके.

25 एमटी क्षमता का बना बैली ब्रिज: अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग घनसाली दिनेश चन्द्र नौटियाल ने बताया कि वैली ब्रिज में लोड टेस्टिंग करने के बाद मोटर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. वैली ब्रिज 25 एमटी क्षमता का है और भारी वाहनों के लिए सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार बैली ब्रिज को 48 घंटे में तैयार किया गया है. वैली ब्रिज बनने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ चारधाम पर आने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

घनसाली तिलवाड़ा मोटरमार्ग पर वैली ब्रिज बनकर तैयार (video-ETV Bharat)

टिहरी /घनसाली: घनसाली तिलवाड़ा मोटरमार्ग पर लोकनिर्माण विभाग ने 48 घंटे के अंदर वैली ब्रिज बनाकर तैयार कर दिया है. साथ ही भार क्षमता परख कर यातायात भी बहाल कर दिया है. जखन्याली के नौताड़ गदेरे में बादल फटने से हुई तबाही में SH-15 घनसाली-तिलवाड़ा मोटरमार्ग पर बना मोटर पुल पूरी तरह बह गया था, जिससे मोटरमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था. यह मोटरमार्ग गंगोत्री से केदारनाथ को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण वैकल्पिक मोटर मार्ग है.

बादल फटने से जखन्याली-मुयाल गांव में आई थी आफत: बता दें कि 31 जुलाई को देर रात बादल फटने से जखन्याली-मुयाल गांव में काफी नुकसान हुआ था. एक दुकान के बह जाने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि SH-15 घनसाली पुल बह गया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षात्मक एवं राहत कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावितों का जनजीवन सामान्य पटरी पर लाया जा सके.

25 एमटी क्षमता का बना बैली ब्रिज: अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग घनसाली दिनेश चन्द्र नौटियाल ने बताया कि वैली ब्रिज में लोड टेस्टिंग करने के बाद मोटर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. वैली ब्रिज 25 एमटी क्षमता का है और भारी वाहनों के लिए सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार बैली ब्रिज को 48 घंटे में तैयार किया गया है. वैली ब्रिज बनने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ चारधाम पर आने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.