ETV Bharat / state

'लालू यादव को तेजस्वी यादव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए, पुलिस खोज लेगी', JDU ने इस अंदाज में किया वार - NIRAJ KUMAR ON TEJASHWI

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 19, 2024, 3:51 PM IST

NIRAJ KUMAR ATTACKS TEJASHWI: बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर पक्ष-विपक्ष में जोरदार वार-पलटवार जारी है.इसी क्रम में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बार फिर तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया, पढ़िये पूरी खबर,

नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू (ETV BHARAT)
नीरज कुमार का तेजस्वी पर वार (ETV BHARAT)

वैशालीः बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिये सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं तो जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर जोरदार पलटवार किया. स्नातक चुनाव को लेकर वैशाली जिले के सराय में आयोजित जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक में नीरज कुमार ने तेजस्वी के बिहार से लगातार लापता रहने को लेकर निशाना साधा.

'लालू को दर्ज करानी चाहिए रिपोर्टः' नीरज कुमार ने कहा कि "हम माननीय लालू प्रसाद जी से अनुरोध कर रहे हैं कि माननीय तेजस्वी यादव गुमशुदा हो गये हैं, अगर आपसे भी संवाद नहीं हुआ है, जनता से संवाद तो हो नहीं रहा है तो निश्चित रूप से आप गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराइये, बिहार पुलिस तत्परता के साथ आपकी मदद करेगी."

" माननीय तेजस्वी यादव का लोकेशन कहां है ? राघोपुर में हैं, फुलवरिया में हैं, 10 नंबर आवास पर हैं, पटना में हैं, बिहार में हैं, दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी में हैं, देश में हैं कि विदेश में हैं ? गरीब जनता का टैक्स, राजकोष के खजाने से वेतन लेते हैं, लोकेशन कहां है ? ट्वीट दिखाई तो पड़ रहा है लेकिन आप दिखाई नहीं पड़ रहे हैं."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'किस दिव्य दृष्टि से देख रहे हैं ?': बिहार में अपराध बढ़ने के तेजस्वी के आरोपों पर नीरज कुमार ने कहा कि " कहां से आप दिव्य दृष्टि से देख रहे हैं. कहां हैं यही तो बताइये न ! क्राइम की रिपोर्ट तो एडीजी ने जारी कर दी. हम आपसे केवल यही अनुरोध करना चाहते हैं मान्यवर तेजस्वी यादव जी आपके टूरिज्म की जो रिपोर्ट है वो जारी कर दीजिए."

'चार लोगों की जरूरत कहां पड़ती है ?": पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने आरजेडी की कार्य-संस्कृति पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "स्नातक चुनाव के उम्मीदवार कौन तय कर रहा है-8वीं और 9वीं पास. विरोधी को पोलिंग एजेंट भी नहीं मिल रहे क्योंकि विरोधी उम्मीदवार खोज तो रहा है, लेकिन बिना लक्ष्मी के बेचारा मुस्कराता नहीं है. अब जमीन देने के लिए कौन तैयार होगा भाई ? उस पार्टी को कोई जमीन देगा जी जिसका चार ही उम्मीदवार जीता है और चार लोगों की जरूरत कहां पड़ती है ?"

तेजस्वी के क्राइम बुलेटिन का जवाब: दरअसल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में अपराध बढ़ने का आरोप लगाया है और इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर क्राइम बुलेटिन जारी किया था. तेजस्वी के इस वार के बाद जेडीयू नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी यादव ने आपराधिक आंकड़ों के साथ नीतीश सरकार पर किया हमला, बोले- 'यह सत्ता संरक्षित' - Mukesh Sahani Father Murder

'BPSC TRE 3 शिक्षक बहाली परीक्षा को बाधित करने की ट्विटर बबुआ की मंशा', विपक्ष के आक्रोश मार्च पर JDU का हमला - Tejashwi Yadav Aakrosh March

नीरज कुमार का तेजस्वी पर वार (ETV BHARAT)

वैशालीः बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट X के जरिये सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं तो जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर जोरदार पलटवार किया. स्नातक चुनाव को लेकर वैशाली जिले के सराय में आयोजित जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक में नीरज कुमार ने तेजस्वी के बिहार से लगातार लापता रहने को लेकर निशाना साधा.

'लालू को दर्ज करानी चाहिए रिपोर्टः' नीरज कुमार ने कहा कि "हम माननीय लालू प्रसाद जी से अनुरोध कर रहे हैं कि माननीय तेजस्वी यादव गुमशुदा हो गये हैं, अगर आपसे भी संवाद नहीं हुआ है, जनता से संवाद तो हो नहीं रहा है तो निश्चित रूप से आप गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराइये, बिहार पुलिस तत्परता के साथ आपकी मदद करेगी."

" माननीय तेजस्वी यादव का लोकेशन कहां है ? राघोपुर में हैं, फुलवरिया में हैं, 10 नंबर आवास पर हैं, पटना में हैं, बिहार में हैं, दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी में हैं, देश में हैं कि विदेश में हैं ? गरीब जनता का टैक्स, राजकोष के खजाने से वेतन लेते हैं, लोकेशन कहां है ? ट्वीट दिखाई तो पड़ रहा है लेकिन आप दिखाई नहीं पड़ रहे हैं."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'किस दिव्य दृष्टि से देख रहे हैं ?': बिहार में अपराध बढ़ने के तेजस्वी के आरोपों पर नीरज कुमार ने कहा कि " कहां से आप दिव्य दृष्टि से देख रहे हैं. कहां हैं यही तो बताइये न ! क्राइम की रिपोर्ट तो एडीजी ने जारी कर दी. हम आपसे केवल यही अनुरोध करना चाहते हैं मान्यवर तेजस्वी यादव जी आपके टूरिज्म की जो रिपोर्ट है वो जारी कर दीजिए."

'चार लोगों की जरूरत कहां पड़ती है ?": पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने आरजेडी की कार्य-संस्कृति पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "स्नातक चुनाव के उम्मीदवार कौन तय कर रहा है-8वीं और 9वीं पास. विरोधी को पोलिंग एजेंट भी नहीं मिल रहे क्योंकि विरोधी उम्मीदवार खोज तो रहा है, लेकिन बिना लक्ष्मी के बेचारा मुस्कराता नहीं है. अब जमीन देने के लिए कौन तैयार होगा भाई ? उस पार्टी को कोई जमीन देगा जी जिसका चार ही उम्मीदवार जीता है और चार लोगों की जरूरत कहां पड़ती है ?"

तेजस्वी के क्राइम बुलेटिन का जवाब: दरअसल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में अपराध बढ़ने का आरोप लगाया है और इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर क्राइम बुलेटिन जारी किया था. तेजस्वी के इस वार के बाद जेडीयू नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी यादव ने आपराधिक आंकड़ों के साथ नीतीश सरकार पर किया हमला, बोले- 'यह सत्ता संरक्षित' - Mukesh Sahani Father Murder

'BPSC TRE 3 शिक्षक बहाली परीक्षा को बाधित करने की ट्विटर बबुआ की मंशा', विपक्ष के आक्रोश मार्च पर JDU का हमला - Tejashwi Yadav Aakrosh March

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.