VAISHAKH AMAVASYA। वैशाख माह की अमावस्या विशेष मानी गई है. इस दिन कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें जरूर करना चाहिए. स्नान के साथ कुछ ऐसी वस्तुएं हैं, इस अमावस्या में अगर उनके दान किए जाएं तो इसके विशेष लाभ होते हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि वैशाख माह की अमावस्या में अच्छे वर और संतान की प्राप्ति के लिए कुछ विशेष उपाय अगर किये जायें, तो जातक को लाभ होता है.
वैशाख माह की अमावस्या है खास
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि वैशाख का महीना कितना पवित्र है. इसे ऐसे समझा जा सकता है, कि जिस तरह से माघ के महीने में लोग कल्पवास करते हैं, गंगा जी में रहते हैं प्रातः कालीन सूर्योदय से पहले स्नान करते हैं. इसी तरह से वैशाख महीना भी बड़ा पवित्र महीना माना गया है. लोग ब्रम्ह मुहूर्त में सुबह 4:00 बजे से लेकर 5:00 बजे के बीच में स्नान करते हैं. बहुत से लोग गंगा जी में स्नान करते हैं. कुछ लोग घर के पानी में गंगाजल डाल कर स्नान करते हैं.
वैशाख माह में स्नान और दान का बहुत महत्व होता है. इस दिन विशेष पूजा पाठ किया जाता है. इसका भी बड़ा महत्व होता है. विशेष कर वैशाख महीने की अमावस्या तिथि में ये सब करना तो बहुत ही शुभ माना गया है. अमावस्या के दिन जो लोग स्नान और दान करते हैं. हवन पूजन करते हैं. उनके घर में सुख शांति मिलती है. नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. शरीर स्वस्थ रहता है, उसके लिए वैशाख महीने की अमावस्या बहुत प्रसिद्ध मानी गई है. बहुत ही पुण्य माना गया है.
वैशाख महीने में करें इनका दान
- वैशाख महीने के अमावस्या के दिन ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान के बाद दान का भी बहुत महत्व है. अगर लोग वैशाख महीने की इस अमावस्या में इन विशेष चीजों का दान करते हैं तो उन्हें बहुत लाभ होता है.
- वैशाख अमावस्या के दिन घट में जल भर के दान देना चाहिए.
- दूसरा है की अमावस्या के दिन किसी गरीब को भोजन कराएं तो पुण्य लाभ मिलता है. घर में कोई भी अगर भूखा आता है तो उसे जरूर भोजन कराएं.
- तीसरा है अमावस्या के दिन फल, दूध, दही इसका दान करें तो घर में बड़ी बरकत होती है. विद्या की प्राप्ति होती है.
वैशाख अमावस्या के उपाय
- ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि वैशाख महीने की अमावस्या को अगर अच्छे वर और संतान प्राप्ति के लिए भी कुछ उपाय किये जा सकते हैं.
- वैसाख अमावस्या के दिन ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान करके, विधि विधान से भगवान विष्णु जी की पूजन करें. लक्ष्मी जी की पूजन करें, तो जो अविवाहित लड़कियां हैं उन्हें सुंदर वर की प्राप्ति होती है.
- वैसाख अमावस्या के दिन जो प्रातः कालीन स्नान करके संध्या पूजन पाठ करके जो हवन पूजन करता है. विष्णु जी का जाप करता है. उनके घर में अगर संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है, तो संतान की प्राप्ति होती है.