VAISHAKH AMAVASYA 2024: वैशाख अमावस्या का सनातन धर्म में बहुत महत्व माना जाता है. इस वर्ष वैशाखी अमावस्या दो दिनों (7 और 8 मई) को पड़ रही है. वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को वैशाख अमावस्या के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करके भगवान विष्णु व पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन अगर भगवान की पूजा अर्चना, पितरों का पिंडदान किया जाए तो बहुत लाभ मिलते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय कर लेने से धन की प्राप्ति सहित कई लाभ मिलते हैं. इसलिए अगर आप भी आर्थिक स्थिति से परेशान हैं तो फिर वैशाख अमावस्या के दिन ये उपाय जरूर करें.
Also Read: ग्रहों का राजा बुध होने जा रहा है उदयवान, इन 5 राशि वालों का शुरु होगा 'गोल्डन टाइम' ग्रहों के राजकुमार बुध इन 4 राशियों की चमकाएंगे किस्मत, 20 फरवरी के बाद होंगी ऐसी घटनाएं |
वैशाख अमावस्या पर करें ये काम
- वैशाख अमावस्या के दिन घर में घी का दीपक जलाना चाहिए. लेकिन इस बात का जरूर ध्यान दें कि वह दीपक सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक जलते रहना चाहिए. दीपक के बुझने पर आपको उसका लाभ नहीं मिलेगा.
- माता लक्ष्मी की कृपा के लिए वैशाख अमावस्या की सुबह पीपल के पेड़ में जल और तिल चढ़ाने चाहिए. इससे धन वैभव की प्राप्ति के साथ ही पितृ दोष से भी छुटकारा मिल जाता है.
- इस दिन घी के दीपक में केसर और लौंग के दो दाने डालकर जलाने से माता लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक तंगी दूर होती है.
- अमावस्या की शाम के दौरान तिल के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाकर पेड़ की परिक्रमा करने से आपके धन प्राप्ति में बढ़ोत्तरी होती है.
- अमावस्या के दिन घर की सुख शांति के लिए गौ माता की सेवा करें और भूलकर भी पशुओं को परेशान न करें.
- इस दिन जरूरतमंदों को कुछ चीजों का दान करने से आपके पितृों की कृपा आप पर बनी रहती है.