ETV Bharat / state

कानपुर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह: राज्यपाल ने कहा- शादी में दो साड़ी कम दो, लेकिन बचे पैसे से बच्ची को कैंसर से बचा लो - Csjmu Convocation In Kanpur - CSJMU CONVOCATION IN KANPUR

कानपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में टीकाकरण का आयोजन (Governor Anandiben Patel) किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं.

कानपुर विश्वविद्यालय
कानपुर विश्वविद्यालय (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 9:01 AM IST

लखनऊ : कानपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में रविवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सहयोग से गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल थीं.




इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केजीएमयू कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद से अपने संस्मरण को याद करते हुए कहा कि कुलपति केजीएमयू से उनकी टीकाकरण को लेकर वार्तालाप हुई. उस समय वे इसके प्रति अनभिज्ञ थीं. कार्यक्रम की सार्थकता को देखते हुए राज्यपाल ने प्रो सोनिया नित्यानंद से कहा कि प्रथम चरण में राजभवन में टीकाकरण के लिए उपयुक्त समस्त बालिकाओं का टीकाकरण किया जाए. इसके बाद एक शृंखला बन चली एवं अभी तक लगभग 11 हजार लड़कियों का टीकाकरण पूर्ण हो गया है.



कुलाधिपति ने कहा कि आप सभी व्यर्थ अनावश्यक खर्च में पैसे बर्बाद करते हैं, लेकिन बेहद आवश्यक व्यय को आप हानि समझते हैं. टीके की एक खुराक लगभग 2500 रुपए में मिल जाती है. शादी में दो साड़ी कम दे दो और इस राशि से अपनी बच्ची को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचा लो. कैंसर में होने वाले उपचार की तुलना में बचाव में बहुत कम खर्चा आता है. कैंसर पूर्व घावों को रोकने में भी यह सक्षम है. 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं में टीके की दो खुराक दी जाती है. 15 से 26 वर्ष की आयु में तीन टीके लगाए जाते हैं. यह टीके एचपीवी के तनाव 6, 11, 16 एवं 18 से प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करते हैं.



कुलपति केजीएमयू प्रो सोनिया नित्यानंद के दिशा निर्देशन में प्रो सुधीर सिंह के साथ गई टीम में स्त्री रोग विभाग से डाॅ वंदना सोलंकी, निश्चेतना विभाग से डाॅ शेफाली गौतम, डाॅ नीलकमल, फार्मासिस्ट कौशल, नर्सिंग स्टाफ सुषमा, नीतू, अनुराधा, सौम्या एवं दिव्यांशी ने 97 लड़कियों का टीकाकरण किया. खून की कमी का पता लगाने के लिए सैंपल भी लिया गया. प्रो सोनिया नित्यानंद ने बताया कि टीकाकरण एवं कैंसर जांच ईकाई उनकी प्राथमिकताओं में है. उनका प्रयास है कि एक वृहद जनसंख्या को इसका लाभ प्राप्त हो.

लखनऊ : कानपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में रविवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सहयोग से गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल थीं.




इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केजीएमयू कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद से अपने संस्मरण को याद करते हुए कहा कि कुलपति केजीएमयू से उनकी टीकाकरण को लेकर वार्तालाप हुई. उस समय वे इसके प्रति अनभिज्ञ थीं. कार्यक्रम की सार्थकता को देखते हुए राज्यपाल ने प्रो सोनिया नित्यानंद से कहा कि प्रथम चरण में राजभवन में टीकाकरण के लिए उपयुक्त समस्त बालिकाओं का टीकाकरण किया जाए. इसके बाद एक शृंखला बन चली एवं अभी तक लगभग 11 हजार लड़कियों का टीकाकरण पूर्ण हो गया है.



कुलाधिपति ने कहा कि आप सभी व्यर्थ अनावश्यक खर्च में पैसे बर्बाद करते हैं, लेकिन बेहद आवश्यक व्यय को आप हानि समझते हैं. टीके की एक खुराक लगभग 2500 रुपए में मिल जाती है. शादी में दो साड़ी कम दे दो और इस राशि से अपनी बच्ची को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचा लो. कैंसर में होने वाले उपचार की तुलना में बचाव में बहुत कम खर्चा आता है. कैंसर पूर्व घावों को रोकने में भी यह सक्षम है. 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं में टीके की दो खुराक दी जाती है. 15 से 26 वर्ष की आयु में तीन टीके लगाए जाते हैं. यह टीके एचपीवी के तनाव 6, 11, 16 एवं 18 से प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करते हैं.



कुलपति केजीएमयू प्रो सोनिया नित्यानंद के दिशा निर्देशन में प्रो सुधीर सिंह के साथ गई टीम में स्त्री रोग विभाग से डाॅ वंदना सोलंकी, निश्चेतना विभाग से डाॅ शेफाली गौतम, डाॅ नीलकमल, फार्मासिस्ट कौशल, नर्सिंग स्टाफ सुषमा, नीतू, अनुराधा, सौम्या एवं दिव्यांशी ने 97 लड़कियों का टीकाकरण किया. खून की कमी का पता लगाने के लिए सैंपल भी लिया गया. प्रो सोनिया नित्यानंद ने बताया कि टीकाकरण एवं कैंसर जांच ईकाई उनकी प्राथमिकताओं में है. उनका प्रयास है कि एक वृहद जनसंख्या को इसका लाभ प्राप्त हो.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह ; अनुष्का को चांसलर, अंशिका को वाइस चांसलर और आयुष को चक्रवर्ती गोल्ड मेडल मिला - LUCKNOW UNIVERSITY CONVOCATION

यह भी पढ़ें : सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, सफल होने के लिए कठिन परिश्रम जरूरी - आनंदीबेन पटेल - 6th Convocation of HBTU

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.