कानपुर: ऐसे अभ्यर्थी जो कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विवि में प्रोफेसर बनने का सपना संजोए थे, उनका यह सपना हकीकत में बदलने वाला है. करीब डेढ़ दशक बाद विवि में एसोसिएट व प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए इसी दिसंबर में इंटरव्यू शुरू हो जाएगे.
विवि प्रशासन ने पहले चरण में 48 पदों पर भर्ती की तैयारी कर ली है. विवि के कुलपति डॉ. आनंद सिंह ने बताया 16 दिसंबर से शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सभी अभ्यर्थीयों को इंटरव्यू की जानकारी दी जा चुकी है.
शिक्षकों की कमी से विवि को कई नुकसान, 2027 में होना है नैक मूल्यांकन: विवि के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते विवि को कई नुकसान हो रहे हैं. नई शोध योजनाओं पर काम नहीं हो पा रहा. इससे केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ भी विवि को नहीं मिल पा रहा है. हालांकि अब 16 साल बाद विवि में शिक्षक भर्ती का पिटारा खुल गया है. नैक मूल्यांकन में विवि को साल 2022 में जहां बी प्लस श्रेणी मिल चुकी है. वहीं अब 2027 में अगला मूल्यांकन होगा. ऐसे में अगर शिक्षकों की भर्ती हो जाएगी तो नैक मूल्यांकन में इसका खास असर दिखेगा.
विवि में कितने शिक्षकों के पद स्वीकृत: सीएसए विवि में टीचर्स के 224 पद स्वीकृत हैं. हालांकि मौजूदा समय में केवल 13 शिक्षक हीं यूजीसी के तय वेतनमान के मुताबिक सैलरी लें रहे हैं. जबकि 45 अतिथि शिक्षकों के सहारे विवि का संचालन हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर को KDA का तोहफा; नए साल पर शुरू होगा चार सितारा होटल और शॉपिंग मॉल