कोरबा : प्रधानमंत्री किसी सिंचाई योजना के तहत कृषि विभाग जिला कोरबा छत्तीसगढ़ मे जल ग्रहण समिति स्तर पर माइक्रो वाटरशेड सचिव के पदों पर संविदा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर 2024 को जारी किया गया है. जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए मांगे गए शैक्षिक योग्यता रखते हो वो 16 दिसंबर 2024 शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकता है. इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित आवेदन प्रारूप में ही अभ्यर्थी को आवेदन करना है. निर्धारित समय के बाद मिलने वाले आवेदन पत्रों को विभाग स्वीकार नहीं करेगा. भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी पदों की संख्या शैक्षणिक योग्यता आवेदन प्रक्रिया नियुक्ति प्रक्रिया आपको नीचे दी जा रही है.
संस्था का नाम | प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना |
पद के नाम | माइक्रो वाटरशेड सचिव |
नौकरी का प्रकार | संविदा |
आवेदन करने का तरीका | ऑफलाइन |
नौकरी का स्थान | कोरबा |
ऑफिशियल वेबसाइट | भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें |
आवेदन की आखिरी तारीख | 16.12.2024 |
माइक्रो वाटरशेड समिति ग्राम का नाम | पदों की संख्या | कैटेगरी |
ढेलुआ | 01 | अनारक्षित |
रानीमार | 01 | अनारक्षित |
गुरुद्वारी | 01 | अनारक्षित |
सर्विसमार | 01 | अनारक्षित |
कुल पद | 04 |
आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु दिनांक 1.1.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
आयु सीमा में छूट की पात्रता : अन्य विशेष वर्ग जैसे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवार को राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए आदेशों के अनुसार आयु सीमा में छूट पात्रता दी जाएगी.
- यह भर्ती पूर्णता अस्थाई है संविदा नियुक्ति एक वर्ष के लिए होगी.
- आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है.
- इसकी पुष्टि के लिए अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न किया जाए.
- आवेदन को छत्तीसगढ़ राज्य किसी भी रोजगार के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है.
काउंसलर भर्ती के लिए साक्षात्कार : प्रबंधक,अधीक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, काउंसलर भर्ती के दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार के लिए अंतिम सूची जारी कर दी गई है. जिसके लिए दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार की अंतिम तारीख 5 दिसंबर 2024 है. लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को तय दिनांक को सुबह साढ़े 11 बजे विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा क्रमांक 01 सीएसईबी में उपस्थित होना है.
साक्षात्कार में क्या लेकर जाएं ?: जिन अभ्यर्थियों के नाम फाइनल लिस्ट में आए हैं,उन्हें आवेदन में जमा किए गए अपने मूल प्रमाण पत्रों और उनके 2 सेट छायाप्रति के साथ उपस्थित होना है.
जिला समन्वयक के लिए दावा आपत्ति की तारीख बढ़ी : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए मंगवाए गए जिला समन्वयक, सहायक अभियंता,सहायक प्रोग्रामर, लेखापाल,सहायक ग्रेड-3 वहीं जनपद स्तर के विकासखंड समन्वयक 4 पद एवं तकनीकी समिति पद के लिए मंगवाएं गए आवेदनों का जिला स्तरीय चयन समिति पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची प्रकाशित करके दावा आपत्ति 13 नवंबर तक मंगवाएं गए थे.जिसमें संशोधन करते हुए अब दोबारा 2 दिसंबर से 9 दिसंबर तक दावा आपत्ति मंगवाए गए हैं.इसके बाद प्राप्त आवेदनों में कोई विचार नहीं किया जाएगा.
धमतरी में नौकरी की बंपर वैकेंसी, प्लेसमैंट कैंप आज
प्राइवेट कंपनियों में नौकरी का मौका, 8वीं पास के लिए भी अच्छी सैलरी
जिला पंचायत धमतरी में नौकरी का मौका, 3 दिसंबर को होगा इंटरव्यू